कोरोना के निशाने पर बोकारो, संभलेंगे तो ही बचेंगे

बोकारो बोकारो जिला में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। बोकारो जिला में अबतक 80

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:14 AM (IST)
कोरोना के निशाने पर बोकारो, संभलेंगे तो ही बचेंगे
कोरोना के निशाने पर बोकारो, संभलेंगे तो ही बचेंगे

बोकारो : बोकारो जिला में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। बोकारो जिला में अबतक 8085 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, जबकि, 80 लोगों की मौत हो चुकी है। बोकारो में वायरस ने आतंक मचा रखा है। जिले के हर क्षेत्र में कोरोना ने अपनी दस्तक दे ही है। जिला का कोई भी क्षेत्र कोरोना संक्रमित मरीजों से वंचित नहीं है। बीते दिन शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए, वहीं, चार लोगों की मौत वायरस की चपेट में आने से हुई। जबकि, 824 लोग संक्रमण के शिकार हैं। आलम ये है कि स्थित बेहद भयावह होती जा रही है। फिलहाल, यह वायरस दूसरे स्टेज में है और अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो तीसरे स्टेज में पहुंचने में समय नहीं लेगा और स्थिति बेहद भयावह हो जाएगी। क्योंकि, इस केस में जितनी देरी की जाएगी, वायरस उतनी ही तेजी के फैलता जाएगा। कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. एनपी सिंह के अनुसार जिले में एक इलाका ऐसा होता है, जहां लोगों के घरों और लोगों के बीच की दूरी बेहद कम होती है। इस हालात में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाता है। -------------------------------- कोरोना से बचाव के लिए करें ये काम : -- हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। -- खांसतें और छींकते समय डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करें। -- इस्तेमाल किए गए टिशूज को फेंक दें। -- टिशू नहीं है तो छींकते और खांसते वक्त अपने बाजू का इस्तेमाल करें। -- बिना हाथ धोएं अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छूएं। -- जो बीमार हैं उनके संपर्क में आने की कोशिश नहीं करें। -- फेस माक्स की जगह सर्जिकल मास्क का प्रयोग करें। ------------------------------------------------- ये करें काम : -- लोगों से हाथ मिलाने या गले मिलने से बचें। शारीरिक दूरी बनाकर रखें। -- जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो उनसे दूर रहें। -- नाक, मुंह और आंखों को बार-बार न छूएं। -- बुखार, खांसी-जुकाम को हल्के में न लें। -- सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। -- सार्वजनिक वाहन जैसे बस ट्रेन, ऑटो या टैक्सी में यात्रा से बचे। -- घर में मेहमानों का ना बुलाएं। -----------------------------------------------

chat bot
आपका साथी