खाद्यान्न की आड़ 54 करोड़ की केरोसिन की कालाबाजारी

बीके पांडेय बोकारो कहने के लिए तेल को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा चल रहा है। बोकारो में केरोसिन तेल की जमकर कालाबाजारी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:31 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:31 AM (IST)
खाद्यान्न की आड़ 54 करोड़ की केरोसिन की कालाबाजारी
खाद्यान्न की आड़ 54 करोड़ की केरोसिन की कालाबाजारी

बीके पांडेय, बोकारो: कहने के लिए तेल को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा चल रहा है। पर जहां असली हंगामा चलना चाहिए वहां कोई बोल नहीं रहा है। सब कह रहे हैं कि सबकुछ आटोमोटेड है। मतलब कि मशीन से चल रहा है इसका मतलब सब ठीक है। पर ठीक इस प्रकार है कि बोकारो के अधिकांश कार्डधारियों को बीते तीन वर्ष से केरोसिन का तेल नहीं मिला है। गांव के इलाके में साल में एक से से दो बार किसी ने उठा लिया है तो वह सबसे भाग्यशाली है। पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अकेले बोकारो जिले में सरकारी केरोसिन बेचकर एक साल में तेल माफिया कम से कम 17 से 18 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। तीन साल से लगातार यह खेल चल रहा है। यह गिरोह इतना बड़ा है कि कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। गरीबों के अंगूठा लगने से उठने वाला 30.88 पैसे का एक लीटर केरोसीन तेल डीजल के तेल टैंकर में जाने के बाद 90 रुपये का हो जाता है। इसमें से आपको झूठ बोलकर अंगूठा लगवाने वाले डीलर को 15 से 20 रुपये, उससे तेल खरीदने वाले दलाल, टैंकर का ड्राइवर, स्थानीय पुलिस, लोकल जनप्रतिनिधि से लेकर अन्य वे सभी लोग शामिल जो इन पीडीएस दुकानदारों की शिकायत कर सकते हैं। वे सभी इसका हिस्सा हैं। जिले में उठाव केवल कागज पर हो रहा है। कार्डधारियों का अंगूठा का निशान लिया जाता है। पर केरोसिन नहीं दिया जाता। हालांकि डिपो से तेल का उठाव हो रहा है। आपूर्ति विभाग 3 लाख 68 हजार लीटर प्रतिमाह आवंटित कर रहा है।

-------------------------------------

पेट्रोल व डीजल बढ़ता गया केरोसीन हुआ सस्ता : वर्तमान सरकार में पेट्रोल व डीजल भले ही महंगा हुआ हो। पर केरोसिन सबसे सस्ता है। जनवरी 2020 में केरोसीन 40 रुपये लीटर था। प्रदेश की सरकार बनी तो गरीबों के नाम पर तेल अगस्त में 16.19 रुपये का हो गया। पर इसका सबसे बड़ा फायदा पीडीएस दुकानदारों ने कमाया। ड्राम के ड्राम तेल की खुली नीलामी हुई। दिसंबर में बढ़कर दर 25 रुपये तथा मार्च माह में 30.88 पैसे का हो गया। इसके बावजूद एक व्यक्ति को केरोसीन तेल नहीं मिल रहा है। तेल माफिया व पीडीएस दुकानदार मिलकर पूरे तेल का खेल कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि बोकारो में तेल माफिया इतने सक्रिय हैं कि मर्जी का मार्केटिग आफिसर से लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी की पोस्टिग कराने का दावा तक करते हैं।

------------------------

आपके अंगूठे से पीडीएस दुकानदार कमा लेता है 20 से 30 रुपये : यदि आप झारखंड सरकार के कार्डधारी है और पीडीएस दुकानदार अपने को गरीब बताकर अंगूठा लगवा रहा है। उस पीडीएस डीलर ने चावल के बहाने आपका अंगूठा लगवा लिया है। आपके अंगूठे का न्यूनतम मूल्य प्रत्येक माह 20 से 30 रुपये का है। इसकी जानकारी आप स्वयं भी झारखंड सरकार की वेबसाइट से ले सकते हैं कि किस माह में आपने कितना केरोसीन उठाया है।

--------

तेल माफिया ही लगाते हैं ड्राफ्ट : इस दो नंबर के धंधे का एक नंबर जांच कोई करना चाहे तो पांच मिनट का काम है। एक ओर जहां सभी पीडीएस डीलर का बैंक खाता है। तेल के उठाव के लिए डीडी जमा होता है। पर डीडी की जांच की जाय तो वह किसी एक विशेष बैंक से बना होता है। पीडीएस दुकानदारों के खाते से डीडी जमा नहीं होता है। पर विभाग के लोग चुप हैं चूंकि कमीशन की बात है।

------------

क्रम स-- प्रखंड--पीएच कार्डधारी--अन्त्योदय कार्डधारी--उजला राशन कार्ड -- तेल का उठाव

1. बेरमो--9476---371---6193

2 बोकारो ---26804--- 354-- 8080

3 चंदनकियारी--- 36166-- 3485-- 3207

4 चंद्रपुरा-- 18906 --1311-- 4271

5 चास --54882-- 3198-- 8719

6 चास --15135 -- 892 -- 6893

7 गोमिया-- 33432-- 4143-- 6919

8 जरीडीह --14332-- 2057 --4952

9 कसमार -- 15256-- 1569-- 1676

10 नावाडीह-- 23325-- 2268-- 932

11 पेटरवार-- 19083-- 1959-- 3552

12 फुसरो -- 7733-- 272-- 5385

----------------------------------------

कुल 274,530 --21,879-- 60,779

----------------------------------------------

केरोसिन तेल का सरकारी मूल्य : 30.88 पीडीएस दुकानदार कमीशन प्रतिलीटर सरकारी : एक रुपये

एमओ का कमीशन प्रति लीटर : 1.5 रुपये प्रति लीटर

जनता को मिलता है तब : 32 रुपये प्रति लीटर

-------------------------------------

तेल की कालाबाजारी का खेल

1. तेल का कुल उठाव : तीन लाख 68 हजार लीटर प्रतिमाह

2. जनता के लिए दर : 30.88 पैसे

3. कालाबाजारी करने वाले का खरीद दर : 45 रुपये

4. डीजल में मिलाने वालों का खरीद दर : 50 रुपये

5. टैंकर चालक डीजल देकर केरोसिन की खरीद के बीच का कमीशन लेता है : 15रुपये

6. संबंधित क्षेत्र की पुलिस, सफेद पोश लोगों के बीच का कमीशन : 10 रुपये प्रति लीटर

----

कोट :

तेल के संबंध में शिकायत मिली है। जल्द ही जांच होगी। जिन पीडीएस डीलरों के खिलाफ प्रमाण मिलेगा तत्काल उन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। जनता से भी अपील है कि यदि आप अंगूठा लगा रहे हैं तो मशीन को देखें । यदि उसमे केरोसीन का उठाव हो रहा है और पीडीएस दुकानदार नहीं दे रहा है तो तत्काल लिखित शिकायत करें।

शशि प्रकाश सिंह, एसडीएम चास

chat bot
आपका साथी