खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, वेदांता इलेक्ट्रो स्टील का नौ हजार टन आयरन फाइंस

बोकारो जिला खनन विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वेदांता इलेक्ट्रोस्टील का नौ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:25 PM (IST)
खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, वेदांता इलेक्ट्रो स्टील का नौ हजार टन आयरन फाइंस
खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, वेदांता इलेक्ट्रो स्टील का नौ हजार टन आयरन फाइंस

बोकारो : जिला खनन विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वेदांता इलेक्ट्रोस्टील का नौ हजार टन भंडारित आयरन और फाइंस को जब्त करते हुए कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर के जिम्मे दे दिया गया। यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने किया। बताया कि निरीक्षण के क्रम में बांधडीह रेलवे साइडिग पर अवैध रूप से भंडारित आयरन ओर व फाइंस को जब्त किया गया है। विदित हो कि किसी बड़ी इस्पात कंपनी पर इसी प्रकार की कार्रवाई पहली बार हुई है।

वहीं साइडिग में रखे गए पचास हजार सीएफटी स्टोन चिप्स एवं मोरम जो लगभग 25 हजार सीएफटी को जब्त कर स्टेशन मास्टर बांधडीह को जिम्मेनामा दिया गया है। इसी प्रकार नारायणपुर बरटांड में अवैध रूप से भंडारित स्टोन चिप्स लगभग चार हजार सेफ्टी को जब्त करते हुए अजय महथा को जिम्मेनामा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त खनिजों का विस्तृत जांच किया जाएगा। जांच में गलत पाये जाने पर नियमानुसार करवाई की जाएगी। बताया कि जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में भंडारित स्टोन चिप्स लगभग छह हजार सीएफटी बालू लगभग एक हजार सीएफटी को जब्त कर कंपनी के कर्मचारी के जिम्मेनामा दिया गया है।

--------

कोयला लदा हाइवा जब्त :

राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 32 पर चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चार हाइवा वाहन, जिसमें कोयला लदा हुआ था को बिना परिवहन चालान के गिरिडीह जिला ले जाते हुए जिला खनन पदाधिकारी श्री गोपाल दास के द्वारा पकड़ कर जप्त कर लिया गया है तथा एमएमडीआर एक्ट की धारा 21 एवं झारखंड मिनिरल प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 के तहत चास मुफस्सिल थाना में वाहन चालक, मालिक एवं उसमें लोड कोयला तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी चास मुफस्सिल को निदेश दिया गया है।

----------------------------------------

बाक्स मैटर

बेरमो एसडीएम ने अवैध बालू लदे 13 ट्रैकर को किया जब्त

जरीडीह :

एसडीओ अनंत कुमार ने मंगलवार को जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ फोर लेन से अवैध बालू लोड लेकर गुजर रहे 13 ट्रैक्टरों को जब्त कर जरीडीह पुलिस को सौंप दिया। एसडीएम अनंत कुमार द्वारा बालू की तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। दामोदर नदी से बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध बालू उठाव को लेकर पुलिस प्रशासन हमेशा छापेमारी अभियान चलाते रहती है। लेकिन बालू तस्कर भी अपना षड्यंत्रकारी दिमाग लगाकर किसी ना किसी तरह से अवैध बालू का उठाव कर ही लेते हैं, लेकिन इस बार अवैध बालू के उठाव और तस्करों के धरपकड़ के लिए बेरमो एसडीएम अनंत कुमार युद्ध स्तर पर अभियान चलाने के मूड में हैं। एसडीएम खुद बालू घाटों और रास्तों तक पहुंचकर अवैध बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी