बेरमो का ढोरी खास बनेगा फुसरो शहर का पावर हब

करगली (बेरमो) बेरमो का ढोरी खास फुसरो शहर का पावर हब बनेगा। इस इलाके में 40.78 एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:29 PM (IST)
बेरमो का ढोरी खास बनेगा फुसरो शहर का पावर हब
बेरमो का ढोरी खास बनेगा फुसरो शहर का पावर हब

करगली (बेरमो) : बेरमो का ढोरी खास फुसरो शहर का पावर हब बनेगा। इस इलाके में 40.78 एकड़ जमीन पर नगर परिषद कार्यालय बनाए जाने के साथ ही, धरातल पर कुल 22 योजना उतारी जाएंगी। उनमें शहरी जलापूर्ति परियोजना, बस पड़ाव, मल्टीपर्पज कांप्लेक्स, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, कोल म्यूजियम पार्क, सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम, सामुदायिक शौचालय आदि शामिल हैं। ढाई वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्कालीन संयुक्त सचिव अरुण कुमार रतन की उपस्थिति में सीसीएल ढोरी व बीएंडके प्रक्षेत्र प्रबंधन से फुसरो नगर परिषद के लिए 40.78 एकड़ जमीन हस्तांतरण करने का एमओयू हुआ था। जलापूर्ति परियोजना का निर्माण एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। - ढोरी खास सहित अन्य स्थानों में दी गई है जमीन : फुसरो नगर परिषद की जिन 22 योजनाओं को धरातल उतारने के लिए सीसीएल ने 40.78 एकड़ जमीन दी है, वह ढोरी खास सहित अन्य स्थानों में है। उनमें नगर परिषद के कार्यालय सहित शहरी जलापूर्ति परियोजना, बस टर्मिनल व पीएमएवाई वर्टिकल के लिए ढोरी खास स्थित खाता नंबर-131 के प्लॉट नंबर-3189 की 14 एकड़ जमीन शामिल है। वहीं, वेंडिग जोन अंडर एनयूएलएम के लिए ढोरी स्थित फुसरो बस स्टैंड के समीप प्लॉट संख्या-2468 की 10 डिसमिल, करगली एसबीआइ के समीप प्लॉट नंबर-182 की 20 डिसमिल, अमलो के फील्डक्वारी के समीप प्लॉट संख्या-379 की 12 डिसमिल, मकोली सीआइएसएफ कैंप के पीछे प्लॉट संख्या-3021 की 30 डिसमिल एवं मकोली मोड़ के समीप प्लॉट संख्या-3021 की 1.25 एकड़ जमीन भी शामिल है। जबकि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए खाता संख्या-69 की प्लॉट संख्या-एक व दो की आठ एकड़, कोल म्यूजियम पार्क के लिए ढोरी की शारदा कॉलोनी में खाता संख्या-131 के प्लॉट नंबर-3021 की 14 एकड़, सीवरेज-ड्रेनेज के लिए करगली स्थित खाता संख्या-27 के प्लॉट नंबर-144 की 60 डिसमिल, फुसरो स्थित खाता संख्या एक के प्लॉट नंबर-811 की 15 डिसमिल, ढोरी स्थित खाता संख्या-131 के प्लॉट नंबर-3189 की 100 डिसमिल, ढोरी स्थित खाता संख्या-131 के प्लॉट नंबर-3058 की 35 डिसमिल, स्लाटर हाउस के लिए कारो स्थित खाता संख्या-एके के प्लॉट नंबर-386 की आठ डिसमिल और ढोरी स्थित खाता संख्या-131 के प्लॉट नंबर-3021 की 10 डिसमिल जमीन हस्तांतरित की गई है। सामुदायिक शौचालय के लिए अमलो स्थित खाता नंबर-39 के प्लॉट नंबर-371 की सात डिसमिल, कारो स्थित खाता नंबर-एक के प्लॉट नंबर-386 की सात डिसमिल, करगली स्थित खाता नंबर-27 के प्लॉट नंबर-382 की छह डिसमिल, ढोरी स्थित खाता नंबर-131 के प्लॉट नंबर 2960, 2961, 2962 व 3020 की सात डिसमिल, ढोरी स्थित खाता नंबर-131 के प्लॉट नंबर-3189 की चार डिसमिल और मकोली स्थित खाता नंबर-एक के प्लॉट नंबर-एक की छह डिसमिल जमीन की एनओसी सीसीएल की ओर से नगर परिषद को दी गई है। वर्जन

ढोरी खास स्थित खाली मैदान को बस पड़ाव व नगर परिषद कार्यालय के लिए बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। आने वाले वर्षों में फुसरो शहर में ट्रैफिक का काफी दबाव हो जाएगा, जिसका समाधान अभी से ही करना होगा। कोरोना महामारी के कारण योजनाओं को धरातल पर उतारने में थोड़ी रुकावट आई है। इसके बावजूद फुसरो शहर को विकसित करने के साथ ही राजस्व व रोजगार सृजन करने के उपाय किए जा रहे हैं।

- राकेश कुमार सिंह, चेयरमैन, नगर परिषद फुसरो

chat bot
आपका साथी