जो लोग दुनिया छोड़ गए, उनकी याद में दो मिनट ठहर गया बेरमो

बेरमो कोरोना के कारण जो लोग दुनिया छोड़ गए उन सबकी याद में सोमवार को दो मिनट बेरमो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:53 PM (IST)
जो लोग दुनिया छोड़ गए, उनकी याद में दो मिनट ठहर गया बेरमो
जो लोग दुनिया छोड़ गए, उनकी याद में दो मिनट ठहर गया बेरमो

बेरमो : कोरोना के कारण जो लोग दुनिया छोड़ गए, उन सबकी याद में सोमवार को दो मिनट बेरमो कोयलांचल ठहर गया। दिन के ग्यारह बजते ही जो जहां थे, वहीं मौन धारण कर बिछड़ गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उस दौरान दैनिक जागरण की ओर से आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जगह-जगह दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न मंदिरों, मस्जिदों, गिरिजाघरों, गुरुद्वारों व सरना स्थलों में भी कोरोना के खात्मे के लिए दुआ मांगी गई। साथ ही, देश व दुनिया के सभी लोगों को कोविड के संक्रमण से बचाने व कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए कामना की गई। इस कार्यक्रम में आमजनों के साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों, सीसीएल के अधिकारियों-कर्मचारियों, चिकित्सकों, व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों-सदस्यों, शिक्षकों, सफाइकर्मियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोगों ने भाग लेकर यह संदेश दिया कि कोविड महामारी से लड़ने को पूरा समाज एकजुट व एक साथ है।

बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, बेरमो के एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, कार्यपालक दंडाधिकारी छविबाला बारला, पेटरवार के बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष जगदीश मिस्त्री, अधिवक्ता सत्यनारायण डे, अरुण कुमार सिन्हा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकटहरि विश्वनाथन, चतुर्भुज कुमार, प्रताप कुमार, आलोक कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, कनक कुमार, शैलेंद्र सिंह आदि ने भाग लिया। वहीं, बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, नगर परिषद फुसरो के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बेरमो के सीओ मनोज कुमार, बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, सीसीएल अधिकारी सुरेश सिंह, निखिल अखौरी, जेई राजेश गुप्ता, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, उमेश महतो, राजीव सिंह, ललन रवानी, दीपक सिंह, बबलू महतो, मनोज कुमार आदि मौजूद थे। गोमिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा की अध्यक्षता गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने की। यहां बीडीओ कपिल कुमार, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, आइईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, अंचल निरीक्षक सुरेश बर्णवाल, पूर्व मुखिया बंटी उरांव, शांति देवी प्रखंड कार्यालय सहायक त्रिभुवन प्रसाद आदि उपस्थित थे।

नावाडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रार्थना सभा की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने की। यहां मौजूद लोगों ने कोरोना से मरे लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर प्रार्थना की। वहीं, नावाडीह थाना के सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने राइफल को उलटा रखकर श्रद्धांजलि दी। यहां सीओ अशोक कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी कलीम अख्तर, सहायक अवर निरीक्षक याकूब अंसारी, भूषण प्लस-टू विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश सिंह, प्रभारी वनपाल अजीत कुमार मुर्मू, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र साह, अंचल निरीक्षक युवराज गोप, प्रधान लिपिक रोहन पंडित, विशाल कुमार, नाजिर उमेश प्रसाद, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी रोशन कुमार सिंह, आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव वासुदेव शर्मा, झामुमो के प्रखंड कोषाध्यक्ष जयनाथ महतो, झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड सचिव मनोज महतो, मनरेगा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सैयद नन्हे परवेज आदि उपस्थित थे। जारंगडीह स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, राकोमसं रेड्डी गुट के कथारा क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू, सीसीएल सीकेएस के कथारा क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल, राकोमयू के जारंगडीह शाखा सचिव सचिन कुमार, सीटू के जारंगडीह शाखा सचिव मो. निजाम, राकोमसं ददई गुट के कथारा क्षेत्रीय सहायक सचिव पप्पू लाला, आरके आई केयर सेंटर के संचालक भगवान सिंह, अधिवक्ता जीवन सागर, निवर्तमान मुखिया इम्तियाज अंसारी, समाजसेवी धनंजय त्रिवेदी, शिवशंकर नोनिया, रामसेवक सिंह, उदयशंकर झा, रंजीत यादव, अशोक मंडल, मनोहरलाल ठाकुर, मो. शब्बीर, सुभाष गुप्ता, रंजीत ठठेरा, शिव नायक, जितेंद्र चौहान, एन रवि, ललित रजक आदि ने कोरोना की चपेट से काल के गाल में समा गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर प्रार्थना की। चंद्रपुरा प्रखंड की तेलो पश्चिमी पंचायत, तेलो मध्य पंचायत, तरंगा व सिजुआ पंचायत में भी सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई। तेलो पश्चिमी पंचायत सचिवालय परिसर में मुखिया सीमा देवी, तेलो मध्य में मुखिया रेखा देवी, तरंगा पंचायत में मुखिया रीता देवी, सिजुआ में मुखिया देवंती देवी के नेतृत्व में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

chat bot
आपका साथी