बीडीओ ने की नेताओं से की उपचुनाव पर मंत्रणा

संस करगली (बेरमो) बेरमो विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर बीडीओ-सीओ ने गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:17 PM (IST)
बीडीओ ने की नेताओं से की उपचुनाव पर मंत्रणा
बीडीओ ने की नेताओं से की उपचुनाव पर मंत्रणा

संस, करगली (बेरमो) : बेरमो विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर बीडीओ-सीओ ने गुरुवार को नेताओं से मंत्रणा की है। फुसरो स्थित बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित बैठक में बीडीओ रोशन कुमार ने शारदा कॉलोनी स्थित सदाफल बाल मंदिर में बूथ संख्या-104 में मतदान कराने में असुविधा को देखते हुए उस बूथ को अन्य स्थान में स्थानांतरित करने की जानकारी दी। नेताओं ने अपनी-अपनी राय दी। तब निर्णय लिया गया कि बूथ संख्या-104 को नवप्राथमिक विद्यालय शारदा कॉलोनी में स्थापित किया जाए। साथ ही मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण बूथ संख्या-104 के साथ ही वहां 104 ए भी बनाया जाएगा। ताकि वोटरों को मतदान करने के लिए लंबेसमय तक इंतजार न करना पड़े। वहीं बूथ संख्या 95 का नाम सरस्वती शिशु मंदिर जरीडीह बाजार रांची धौड़ा की जगह बदलकर सरस्वती विद्या भवन मवि जरीडीह बाजार रांची धौड़ा करने पर चर्चा हुई। सीओ मनोज कुमार ने कहा कि बूथ संख्या 104 को दूसरे भवन में स्थानांतरित करने के लिए एसडीएम एवं जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। मौके पर कांग्रेस पार्टी के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, झामुमो स्पोटर्स विग के जिलाध्यक्ष भोलू खान, झामुमो के फुसरो नगर अध्यक्ष मदन कुमार महतो, आजसू पार्टी के नगर अध्यक्ष विनोद बाउरी, भाजपा के नगर महामंत्री दिनेश यादव, भाकपा नेता जवाहरलाल यादव, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रसाद महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी