आक्सीजन प्लांट लगाने के पूर्व उपायुक्त के आदेश पर रोक

बोकारो तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल और गोमिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में आक्सीजन प्लांट लगाने की पूर्व उप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:57 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट लगाने के पूर्व उपायुक्त के आदेश पर रोक
आक्सीजन प्लांट लगाने के पूर्व उपायुक्त के आदेश पर रोक

बोकारो : तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल और गोमिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में आक्सीजन प्लांट लगाने की पूर्व उपायुक्त राजेश कुमार के आदेश पर वर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने तत्काल रोक लगा दी है। यह योजना 3.98 करोड़ की है। अंदेशा है कि दोनों अस्पतालों के आक्सीजन प्लांट की योजना में अधिक खर्च दिखाया गया है। दोनों अस्पतालों के लिए निकाली गई निविदा पर भी संदेह है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दोनों अस्पतालों में लगाए जा रहे आक्सीजन प्लांट की जांच का आदेश दिया है। चास के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रसाद सिंह शेखावत, बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर एनपी सिंह और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच दल में शामिल किया गया है। जांच दल को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा ज्ञापांक संख्या 2688 के तहत निर्गत आदेश में कहा गया कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट में उपलब्ध राशि से दो यूनिट आक्सीजन प्लांट (मेडिकल पीएसए आक्सीजन जेनरेटर) लगाने की निविदा निकाली गई। 29 जून 2021 को दिल्ली की एमएफ मेड फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड को न्यूनतम बोली के आधार पर कार्यादेश दिया गया। आक्सीजन प्लांट की एक यूनिट की लागत 1.99 करोड़ निर्धारित की गई है जो काफी अधिक है। तीन जुलाई 2021 को कंपनी को 25 प्रतिशत अग्रिम राशि का भी भुगतान किया गया है। इस योजना के सात बिंदुओं पर तीन सदस्यीय दल सात दिनों के भीतर जांच करेगा। ::: इन मसलों की होगी जांच ::: ø दोनों अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट के उपयोगिता के साथ अधिष्ठापन का आधार देखा जाएगा। ø और जिलों में इस तरह के आक्सीजन प्लांट की तुलनात्मक विवरणी तैयार होगी। ø अभी तक किए गए कार्यो की फोटोग्राफी कराई जाएगी। ø जो भी काम किया गया है, निविदा शर्तो के मुताबिक उसकी गुणवत्ता को परखा जाएगा। ø आक्सीजन प्लांट के लिए जो भी सामग्री खरीदी गई है अथवा स्थापित की गई है, उसकी भी विवरणी बनेगी। ø निविदा कंपनी एमएफ मेड फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड का आक्सीजन प्लांट की स्थापना का पूर्व अनुभव का भी ब्यौरा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी