व्यवहार आधारित सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

जासं बोकारो बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में कर्मियों के लिए व्यवहार आधारित सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:16 PM (IST)
व्यवहार आधारित सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम
व्यवहार आधारित सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

जासं, बोकारो : बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में कर्मियों के लिए व्यवहार आधारित सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में वरीय प्रबंधक एएस प्रसाद ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। महाप्रबंधक देवश्री रानी टोप्पो ने वर्तमान परिपेक्ष्य में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा की सुरक्षा के बगैर कोई भी कार्य पूरा नहीं हो सकता।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता महाप्रबंधक जेएन हांसदा ने व्यवहार आधारित सुरक्षा के गुण एवं उनके काम करने के तौर तरीके पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में वरीय प्रबंधक एन पासवान ने कर्मियों को पर्यवेक्षक कार्ड में भरे गए डाटा को ऑनलाइन भरने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक विकास गुप्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी