क्लब फुट के इलाज को लेकर बीजीएच में जागरूकता कैंप

बच्चों में पाई जाने वाली जन्मजात विकृति क्लब फुट के इलाज के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बोकारो जेनरल अस्पताल तथा क्योर इंटरनेशनल इंडिया के सहयोग से शुक्रवार को बीजीएच के ओर्थोपेडिक्स विभाग में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:55 PM (IST)
क्लब फुट के इलाज को लेकर बीजीएच में जागरूकता कैंप
क्लब फुट के इलाज को लेकर बीजीएच में जागरूकता कैंप

जासं, बोकारो: बच्चों में पाई जाने वाली जन्मजात विकृति क्लब फुट के इलाज के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बोकारो जेनरल अस्पताल तथा क्योर इंटरनेशनल इंडिया के सहयोग से शुक्रवार को बीजीएच के ओर्थोपेडिक्स विभाग में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। क्लब फुट बच्चों में पाई जाने वाली एक जन्मजात विकृति होती है, जिसमें बच्चे का पैर अंदर या नीचे की ओर मुड़ा रहता है। यदि इसका इलाज नहीं किया जाए तो बच्चा सामान्य रूप से चलने में असमर्थ हो सकता है। कैंप के दौरान 12 बच्चों का पंजीकरण इलाज के लिए किया गया है। मौके पर सुचिता लकड़ा, वसीम मोहम्मद, डा. विपिन प्रसाद, डा. एनडी कच्छप, डा. बीके शर्मा, डा. देवेंद्र कुमार, डा. विशाल, डा. प्रीतपाल, डा. प्रभात, डा. बिरेंद्र कुमार, डा. सुजन विश्वास उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी