संविधान के निर्माता के साथ समाज सुधारक भी थे आंबेडकर

जिले के प्रखंडों में विभिन्न संगठनों की ओर से संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई। चंदनकियारी प्रखंड के झरिया रोड स्थित माले कार्यालय में इंकलाबी नौजवान सभा कर ओर से बाबा साहब स्मृति दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:21 PM (IST)
संविधान के निर्माता के साथ समाज सुधारक भी थे आंबेडकर
संविधान के निर्माता के साथ समाज सुधारक भी थे आंबेडकर

जागरण टीम, बोकारो: जिले के प्रखंडों में विभिन्न संगठनों की ओर से संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई। चंदनकियारी प्रखंड के झरिया रोड स्थित माले कार्यालय में इंकलाबी नौजवान सभा कर ओर से बाबा साहब स्मृति दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य दुलाल प्रमाणिक ने बाबा साहब की महानता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कलाम अंसारी, बद्रीनाथ पात्र, धनंजय सूत्रधर, दुलाल महतो, हरदयाल प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

दुगदा थाना क्षेत्र में आंबेडकर विचार मंच की ओर से आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। संयोजक विश्वनाथ दयाल राम ने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। मौके पर ललित लहरी, जेपी महतो, राकेश कुमार, त्रिपुरारी राम, मनोज तुरी, अजय कुमार भारती आदि उपस्थित थे। इधर, डीवीसी की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब की पुण्यतिथि आंबेडकर भवन के प्रांगण में मनाई गई। मौके पर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता, उपमहाप्रबंधक प्रशासन सुशील कुमार मिश्रा, उपमहाप्रबंधक राकेश रंजन, अपर निदेशक दिलीप कुमार, संयुक्त निदेशक राजकुमार चौधरी, उपनदेशक रवींद्र कुमार, ईडीसीएल के बादल महली सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, पूनम पांडेय, अक्षय कुमार, संजीव कुमार, राजीव तिवारी, प्रदीप कुमार, राम कुमार दुबे, अमरेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद मोईन, अनिल कुमार गुप्ता, रविरंजन सिंह, रमेश रजक, प्रदीप तिर्की, सुकुलाल किस्कू, निर्मल कुमार झा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी