पिछरी में पुरातन छात्रों का हुआ सम्मान

संस पिछरी (बेरमो) पेटरवार प्रखंड की पिछरी पंचायत के झरना कुल्ही स्थित सरस्वती शिशु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:51 PM (IST)
पिछरी में पुरातन छात्रों का हुआ सम्मान
पिछरी में पुरातन छात्रों का हुआ सम्मान

संस, पिछरी (बेरमो) : पेटरवार प्रखंड की पिछरी पंचायत के झरना कुल्ही स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या भारती योजनानुसार पुरातन छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के पंचम वर्ग के छात्राओं ने स्वागत गाण से अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश पाल ने कराया। आयोजन में मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम प्रशांत बाजपेयी, विशिष्ट अतिथि संभाग निरीक्षक अमरकांत झा, विभाग निरीक्षक विद्या विकास समिति के अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम शुरुआत की गई। मौके पर मुख्य अतिथि जीएम बाजपेयी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा इस तरह के आयोजन से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों पर एक अच्छा संदेश पहुंचता है। जिससे बच्चों में पढ़ाई लिखाई में अव्वल होने की भावनाओं में उन्नति होती है। कहा कि विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्राओं को सम्मानित होता देख विद्यालय के बच्चों में जिज्ञासा जागृत होता है कि हम भी एक दिन इसी तरह से सम्मानित होंगे। कहा कि इस छोटे से विद्यालय के शिक्षकों के मेहनत से यहां के छात्र-छात्राएं कई मुकाम में पहुंच चुके हैं एवं पहुंचने के प्रयास में प्रयासरत है जो कि सराहनीय है। मौके पर उन्होंने विद्यालय समिति की मांग पर विद्यालय के कमरे के आगे बरामदे की निर्माण का आश्वासन दिए। मौके पर जीएम ने पुरातन छात्रा में जैक टॉपर शीतल कुमारी एवं चाणक्य इंस्टिट्यूट में आईएएस की तैयारी कर रहे है छात्र राजकुमार को सम्मानित किया गया। वही विशिष्ट अतिथि एवं अतिथि द्वारा पुरातन छात्र-छात्राओं में छात्र गौरव, पंकज, बादल, शिव, सौरव, रवि, सोनू को सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के संरक्षक छात्रधारी मिश्रा, समिति के अध्यक्ष रतन कुमार मिश्रा, राजेश्वर पांडेय, डेगलाल महतो, बिरंची मिश्रा, संकुल संयोजक अमित सिंह, दीपक अग्रवाल, कृष्णा चांडक, कमलजीत सिंह, इंद्रावती मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी