इग्नू के विभिन्न कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू के जुलाई 2021 सत्र में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए विद्यार्थी 15 जून तक री-रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस आशय की जानकारी इग्नू बोकारो स्टील सिटी अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. भगवान पाठक ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:25 PM (IST)
इग्नू के विभिन्न कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी
इग्नू के विभिन्न कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी

जागरण संवाददाता, बोकारो: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू के जुलाई 2021 सत्र में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए विद्यार्थी 15 जून तक री-रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस आशय की जानकारी इग्नू बोकारो स्टील सिटी अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. भगवान पाठक ने दी। उन्होंने कहा कि इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावा अन्य प्रोफेशनल कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी अपने कॅरियर को दिशा प्रदान कर सकते हैं। नौकरी करने वाले लोगों के अलावा गृहिणियां भी उच्च शिक्षा हासिल कर सकती हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी होगा लाभ: समन्वयक ने कहा कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी इग्नू कोर्स से काफी लाभ होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थी आगे की पढ़ाई सरल तरीके से कर सकेंगे। कामगार भी इसके जरिए अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी