वेंडर लाइसेंस न लेने वाले दुकानदारों पर हो कार्रवाई : डीडीसी

जागरण संवाददाता बोकारो राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सोमवार को उप विकास आयुक्त ने लाइसेंस न लेने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:25 AM (IST)
वेंडर लाइसेंस न लेने वाले दुकानदारों पर हो कार्रवाई : डीडीसी
वेंडर लाइसेंस न लेने वाले दुकानदारों पर हो कार्रवाई : डीडीसी

जागरण संवाददाता, बोकारो: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सोमवार को उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक कर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में अब तक की प्रगति पर चर्चा की। उप विकास आयुक्त ने कहा कि नगर निगम में वेंडर लाइसेंस की प्रक्रिया के लिए क्या प्रावधान है, इसके बारे में पूरी जानकारी दैनिक समाचार पत्रों में निकलवाना सुनिश्चत करें। ताकि लोगों को लाइसेंस लेने में आसानी हो। साथ ही, जो लोग लाइसेंस नहीं ले रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। प्रखंड स्तर पर छापेमारी सुनिश्चित करने की जवाबदेही पुलिस पर होगी। ताकि शहरी क्षेत्र के साथ साथ सुदूर क्षेत्र में भी इसका अनुपालन हो सके और बोकारो जिला को तंबाकू मुक्त बनाया जा सके। उप विकास आयुक्त बॉर्डर एरिया के एंट्री प्वाइंट पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में अपर समाहर्ता सदात अनवर, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक, राज्य परामर्शी राजीव कुमार, जिला परामर्शी मो. असलम सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। --------------------------------------------- सख्ती से लागू होगा कोटपा अधिनियम : जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में उपविकास आयुक्त जय िकशोर प्रसाद ने कहा कि बोकारो जिला को तंबाकू मुक्त जिला बनाए जाने को लेकर कोटपा अधिनियम को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे। अभियान चला कर तंबाकू उत्पादों के प्रयोग पर अंकुश लगाया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में सबसे पहले जिले के सभी शिक्षण संस्थानों एवं अस्पतालों को तंबाकू मुक्त बनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने कोटपा अधिनियम को सख्ती से लागू करने को ठाना है। कहा किजिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कोटपा को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने की पहल होगी।

chat bot
आपका साथी