स्वास्थ्य कर्मियों पर पैसा लेकर टीका लगाने का आरोप

करगली (बेरमो) सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली महिला मंडप में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:37 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों पर पैसा लेकर टीका लगाने का आरोप
स्वास्थ्य कर्मियों पर पैसा लेकर टीका लगाने का आरोप

करगली (बेरमो) : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली महिला मंडप में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में गुरुवार को टीका लेने पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल काटा। लोगों ने चिकित्सक पर पैसा लेकर पीछे से बिना नंबर के टीका लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विरोध देखते हुए चिकित्सकों ने बेरमो थाना की पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंचे थाना के एएसआइ आनंद आक्रोशित लोगों को शांत कराया। टीका लेने पहुंचे लोगों ने कहा कि वैक्सीनेशन देने वाले कर्मचारी बिना नंबरिग पैसे लेकर दूसरे लोगों को पीछे के दरवाजे से अंदर घुसाकर टीका लगा रहे हैं। जबकि हम लोग सुबह से ही लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। शिविर में करीब 280 लोगों को टीका लगाया गया। घटना के संबंध में करगली रीजनल अस्पताल के सीएमओ आरके पासवान ने बताया कि पैसा लेकर टीका लगाने की बात सरासर गलत है। कुछ लोग धनबाद से स्लाट बुक कर लिए थे, जिन्हें टीका लगाया।

-----

सीएचसी नावाडीह में 110 लोगों को लगा टीका

सुरही (बेरमो): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में बुधवार को 110 लोगों को कोविशील्ड का टीका एएनएम अंजू कुमारी के देखरेख में लगाया गया। जबकि 105 लोगों की कोरोना जांच लैब टेक्नीशियन उमेश प्रसाद एवं नवीन कौशिक ने किया। बीपीएम नरेश कुमार ने बताया कि सीएचसी नावाडीह में 18 प्लस उम्र वाले 102 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि 45 प्लस उम्र वाले पांच लोगों तथा तीन वरीय नागरिक को टीका लगा। वहीं कोरोना जांच में किसी की भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी