ट्रक से दबकर स्कूटी सवार सीसीएलकर्मी की मौत

संवाद सहयोगी, कथारा (बेरमो) : बोकारो थर्मल थाना के गोमिया-फुसरो मार्ग स्थित कथारा गायत्री क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 07:15 PM (IST)
ट्रक से दबकर स्कूटी सवार सीसीएलकर्मी की मौत
ट्रक से दबकर स्कूटी सवार सीसीएलकर्मी की मौत

संवाद सहयोगी, कथारा (बेरमो) : बोकारो थर्मल थाना के गोमिया-फुसरो मार्ग स्थित कथारा गायत्री कॉलोनी के समीप शनिवार सुबह ट्रक से दबकर स्कूटी सवार 45 वर्षीय सीसीएलकर्मी नरेश करमाली की मौत हो गई। इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनास्थल के समीप लगभग छह घंटे तक सड़क जाम कर दिया। इसके बाद श्रमिक प्रतिनिधियों के दवाब पर सीसीएल प्रबंधन ने मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्र दिया, तब जाकर लोग शांत हुए। दस चक्का मालवाहक ट्रक जेएच 09डी-8423 ने जारंगडीह कोलियरी के कर्मी सह जारंगडीह श्रमिक क्वार्टर निवासी स्कूटी सवार नरेश करमाली को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे स्कूटी के परखचे उड़ गए और सीसीएलकर्मी के शरीर के कई अंग अलग होकर बिखर गए। सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग जुट गए और सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि मृतक के आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। जारंगडीह परियोजना के पीओ एके राय एवं अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर वार्ता की। लगभग 6 घंटे बाद सीसीएल प्रबंधन ने मृतक के पुत्र संजय कुमार को बेरमो सीओ एमएन मंसूरी की उपस्थिति में नियुक्तिपत्र दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने चास भेजा दिया। यहां श्रमिक प्रतिनिधियों में राकोमसं के कथारा क्षेत्रीय सचिव सह कांग्रेस पार्टी के बोकारो जिला महामंत्री वरुण कुमार ¨सह ने कहा यूनियन प्रतिनिधियों के दबाव दिए जाने पर प्रबंधन ने मृतक के पुत्र को नियुक्तिपत्र तो दे दिया है, लेकिन मुआवजा देने में आनाकानी कर रही है। मौके पर जिप सदस्य नीतू ¨सह, श्रमिक प्रतिनिधि चंद्रशेखर झा, दशरथ महतो, मुखिया इम्तियाज अंसारी, पूर्व मुखिया कामेश्वर महतो, रामेश्वर साव, रामेश्वर कुमार मंडल, बालगो¨वद मंडल, योगेंद्र सोनार, अशोक ओझा, रामेश्वर मंडल, अंजनी ¨सह, ¨रटू ¨सह, मनोज कुमार यादव, मनोज तिवारी, थाना प्रभारी परमेश्वर लियांगी, सहायक अवर निरीक्षक कमलेश ¨सह, सुरेश टोप्पो, बैजुन मरांडी, सुरेश राज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी