करंट लगने से ठेका मजदूर की मौत

संवाद सहयोगी, फुसरो (बेरमो) : फुसरो नगर की राजेंद्र कॉलोनी के निकट हाईटेंशन लाइन क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 09:21 PM (IST)
करंट लगने से ठेका मजदूर की मौत
करंट लगने से ठेका मजदूर की मौत

संवाद सहयोगी, फुसरो (बेरमो) : फुसरो नगर की राजेंद्र कॉलोनी के निकट हाईटेंशन लाइन के करंट से ठेका मजदूर हरिलाल किस्कू (35 वर्ष) की मौत रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे हो गई। वह गोमिया के नेरकी गांव का निवासी था। लगभग 30 फीट ऊंचे पोल पर चढ़कर मेंटनेंस का कार्य करने के क्रम में नंगे तार के संपर्क में वह आ गया था। इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए घटनास्थल के निकट फुसरो-चंद्रपुरा सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान बेरमो के एसडीपीओ सुभाषचंद्र जाट के पहुंचने व भीड़ की वीडियोग्राफी कराने की चेतावनी दिए जाने पर जाम हटा दिया गया। बाद में बेरमो के सीओ एमएन मंसूरी व डुमरी विधायक जगरनाथ महतो की उपस्थिति में बिजली विभाग के एसडीई सौरभ आनंद ने संबंधित ठेकेदार आदित्य नारायण साव व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं ठेकेदार की ओर से मृतक के पिता रामजी किस्कू को तत्काल 50 हजार रुपये नकद दिया गया। हाईटेंशन लाइन में वहां मेंटनेंस का कार्य बिजली विभाग की ओर से हजारीबाग की ठेका कंपनी एजे इंटरप्राइजेज के कई मजदूर कर रहे थे। करंट लगते ही पोल में लगे सेफ्टी बैग से ठेका मजदूर हरिलाल किस्कू टंग गया। सहकर्मी सुरेश महतो एवं अनुज कुमार ने काफी मशक्कत कर उसे नीचे उतारा, लेकिन तबतक उसकी जान जा चुकी थी।

chat bot
आपका साथी