काम के दौरान एक सीसीएलकर्मी की मौत

कथारा (बेरमो) सीसीएल कथारा वाशरी में पीआरडब्लू के पद पर कार्यरत सीसीएलकर्मी मधु यादव (

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 10:06 PM (IST)
काम के दौरान एक सीसीएलकर्मी की मौत
काम के दौरान एक सीसीएलकर्मी की मौत

कथारा (बेरमो) : सीसीएल कथारा वाशरी में पीआरडब्लू के पद पर कार्यरत सीसीएलकर्मी मधु यादव (49) की मौत शुक्रवार को कार्यावधि में हो गई। वे प्रथम पाली के कार्य के दौरान चक्कर आने से गिर पड़े थे। साथी मजदूरों ने तत्काल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. एसके सिंह ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना पाकर परिजनों के साथ ही श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और आश्रित को नियोजन देने की मांग करने लगे। श्रमिक संगठन के लोगों ने कहा कि जब कार्य के दौरान गिरा और मौत हो गई तो आश्रित को तत्काल नौकरी व मुआवजा प्रबंधन को देना पड़ेगा। इस तरह का प्रावधान पूर्व से ही सीसीएल में है।

सूचना पाकर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो भी कथारा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया। कथारा वाशरी के पीओ आरसी सिंह जब अस्पताल पहुंचे, तब श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने नियोजन के लिए उन पर दवाब बनाया। उन्होंने कहा कि वे इस संदर्भ में सीसीएल के वरीय अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक आश्रित को नियुक्तिपत्र देने की मांग को लेकर श्रमिक संगठन के लोग अड़े हुए थे। उनमें वरुण कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, इसराफील अंसारी, बालेश्वर गोप, रामेश्वर मंडल, प्रदीप यादव, दशरथ महतो, राजू रविदास, रामविलास रजवार, मथुरा सिंह यादव, रंजय सिंह, मो. वकील अंसारी, देवेंद्र यादव, देवनारायण यादव, सर्वजीत पांडेय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी