22 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, आधा दर्जन घरों को तोड़ा

बेरमो बेरमो अनुमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार देर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:24 PM (IST)
22 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, आधा दर्जन घरों को तोड़ा
22 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, आधा दर्जन घरों को तोड़ा

बेरमो : बेरमो अनुमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात गोमिया प्रखंड में करीब 22 हाथियों के झुंड ने हुरलूंग पंचायत के बलिया व जरिया गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने करीब आधा दर्जन कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घरों में रखा अनाज चट करते हुए खेतों में लगी फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 22 हाथियों का झुंड हजारीबाग जिला के बनासो होते हुए हुरलूंग पंचायत के बलिया गांव में प्रवेश किया। यहां हाथियों ने जानकी सिंह, यदु सिंह, किरक महतो, झमन सिंह, चैता सिंह, लखन सिंह के आवास को क्षतिग्रस्त करते हुए घरों में रखा गेहूं, चावल व मकई चट कर दिया। वहीं यदु सिंह के खेत में मकई की फसल को पूरी तरह से रौंद कर बर्बाद कर दिया। हाथियों ने इसके बाद जरिया गांव में भी तोड़ फोड़ किया है। ग्रामीणों ने रात जागकर काटी, हाथियों की चिघाड़ से पूरा गांव दहशत में था। सूचनोपरांत बुधवार अहले सुबह वनरक्षियों की टीम हुरलुंग के बलिया व जरिया गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले से वन विभाग के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया। वनरक्षी विकास कुमार ने बताया कि 18 हाथियों का झुंड है जिसमें पांच बच्चे भी हैं। हाथियों के झुंड पर लगातार नजर रखा जा रही है। फिलहाल हाथियों का झुंड वापस हजारीबाग जिला के पलमा जंगल में है। वन विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा। मौके पर चतरोचट्टी वनबीट के रजा अहमद, विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

--------------------------

18 हाथियों के झुंड ने नावाडीह में भी मचाया था उत्पात : नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पोखरिया में 23 जुलाई को 18 हाथियों के झुंड में जमकर उत्पात मचाया था। हाथियों के झुंड को वन विभाग के अधिकारियों व हाथी भगाओ दल ने दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र से बाहर निकालते हुए हजारीबाग जिला के जंगल की तरफ खदेड़ दिया था। वनरक्षी के राजा अहमद ने संभावना व्यक्त की है कि हुरलूंग में भी उन्हीं हाथियों का झुंड है। ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि हाथियों के पास नहीं जाए, न ही पटाखा फोड़ें। हाथियों के आने की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।

chat bot
आपका साथी