बोकारो में आठ दिन में 897 संक्रमित

बोकारो बोकारो जिला में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। पिछले आठ दिनों में स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:48 PM (IST)
बोकारो में आठ दिन में 897 संक्रमित
बोकारो में आठ दिन में 897 संक्रमित

बोकारो : बोकारो जिला में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। पिछले आठ दिनों में संक्रमण के रिकॉर्ड 897 मामले आ चुके हैं। रोजाना औसतन 100 से कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। संक्रमण दर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते, शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 886 हो गई हे। विशेषज्ञों का कहना है कि बोकारो धीरे-धीरे कोरोना प्रभावित जिला बन रहा है। ऐसे में, इस समय और अधिक सख्ती बरतने की जरूरत है। पिछले साल मार्च माह के अंत में बोकारो जिला को पहला मरीज मिलने के बाद ऐसा पहली बार है कि जब आठ दिन में ही 897 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बीते, मार्च माह में 169 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए थे। तब रोजाना औसतन पांच से छह मरीज मिल रहे थे और अब यह संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। आंकड़ों पर गौर करें तो बोकारो में बीते नौ अप्रैल कुल संक्रमितों की संख्या 375 थी, जो अब बढ़कर 886 हो गई है। ------------------------

स्वस्थ होने की घट रही संख्या : जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है। आठ दिन में 897 संक्रमित मिले, जिसमें 350 लोग ही स्वस्थ हुए हैं। इससे कोरोना से रिकवरी दर भी घटकर करीब 40 फीसद से कम हो गई। कोविड-10 के नोडल पदाधिकारी डॉ. एनपी सिंह के अनुसार जिस गति से संक्रमित बढ़ रहे हैं, यह आबादी के हिसाब से ज्यादा है। कहा जा सकता है कि इस समय बोकारो झारखंड का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बनने की ओर अग्रसर हैं।

------- आठ दिन में ऐसे बदले हालात : दिनांक -- संक्रमित -- स्वस्थ 10 अप्रैल -- 67 -- 34 11 अप्रैल -- 57 -- 39 12 अप्रैल -- 91 -- 38 13 अप्रैल -- 84 -- 34 14 अप्रैल -- 130 -- 39 15 अप्रैल -- 194 -- 39 16 अप्रैल -- 140 -- 60 17 अप्रैल -- 134 -- 67 --- अबतक के कोरोना संक्रमण के मामले :

-- कुल मामले : 8359

-- स्वस्थ हुए : 7308

-- मौत : 91 (आंकड़ें 17 अप्रैल को जारी रिपोर्ट अनुसार)

chat bot
आपका साथी