गैर जिम्मेदार निकले 60 विद्यालयों के प्रधानाचार्य

जागरण संवाददाता बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के 60 प्रधानाचार्यो को जवाब तलब किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:24 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:24 AM (IST)
गैर जिम्मेदार निकले 60 विद्यालयों के प्रधानाचार्य
गैर जिम्मेदार निकले 60 विद्यालयों के प्रधानाचार्य

जागरण संवाददाता, बोकारो: जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने सभी कोटि के सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्यो को यूनिफायड डिस्ट्रिक्ट इनफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन, यूडायस एवं स्टूडेंट डाटाबेस मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम, एसडीएमआइएस से संबंधित कार्य 10 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया था, लेकिन निर्धारित तिथि तक जिले के 60 सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्यो ने यू डायस व एसडीएमआइएस से संबंधित कार्य प्रारंभ नहीं किया। इतना ही नहीं, सात जून को शिक्षा विभाग की ऑनलाइन बैठक में भी शामिल होना गंवारा नहीं समझे। इसलिए काम में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के 60 सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्यो को शो कॉज किया है। उन्होंने इस संबंध में इन्हें पत्र प्रेषित किया है। इसमें कहा गया है कि चास की क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय को सूचित किया है कि आपने यू डायस व एसडीएमआइएस से संबंधित कार्य प्रारंभ नहीं किया है। साथ ही, सात जून को शिक्षा विभाग की बैठक में भाग नहीं लिया, जो आपकी स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जबकि, ऑनलाइन बैठक में भाग लेने के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया है। इसलिए 72 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा आपके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

-इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को किया गया शो कॉज

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने काम में लापरवाही बरतने पर प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल चास, राजकीयकृत मध्य विद्यालय उलगोड़ा, बेसिक स्कूल पिंड्राजोरा, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कसियाटांड़ा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मियांटांड़, उत्क्रमित राजकीयकृत मध्य विद्यालय डुमरदा हिदी, उत्क्रमित राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिंहडीह,उत्क्रमित राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुटूपाथर, उत्क्रमित राजकीयकृत मध्य विद्यालय खम्हारबेंदी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धोबनी रजवारटोला, उत्क्रमित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय पांडेय टोला, उत्क्रमित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय रुपाइडीह, उत्क्रमित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय शिशु बगान, उत्क्रमित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय एनएच स्ट्रीट छह, उत्क्रमित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय डोकाटांड़ सहित 60 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को शोकॉज किया है।

chat bot
आपका साथी