बीएसएल से 53 संयंत्रकर्मी होंगे रिटायर, प्रबंधन की बढ़ी चिता

- श्रमशक्ति पर संतुलन के लिए पाली ड्यूटी का किया जाएगा विलय - जागरण संवाददाता बोकारो क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:19 AM (IST)
बीएसएल से 53 संयंत्रकर्मी होंगे रिटायर, प्रबंधन की बढ़ी चिता
बीएसएल से 53 संयंत्रकर्मी होंगे रिटायर, प्रबंधन की बढ़ी चिता

- श्रमशक्ति पर संतुलन के लिए पाली ड्यूटी का किया जाएगा विलय - जागरण संवाददाता, बोकारो: कोरोना काल में बोकारो इस्पात संयंत्र से इस माह कुल 46 अनाधिशासी के अलावा सात अधिशासी अधिकारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इससे मानव शक्ति की कमी पहले से झेल रहे संयंत्रकर्मियों पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। हालांकि सेल मुख्यालय बोकारो इस्पात संयंत्र में इस साल स्थाई तौर पर एटीटी, ओटीटी, ट्रेनीज नर्स, चिकित्सक आदि पदों पद पर नए कर्मियों की बहाली करने का निर्णय प्रबंधन ने लिया था, लेकिन कोरोना के चलते यह खटाई में पड़ गया है। इसके वैकल्पिक समाधान के लिए फिलहाल अनुबंध पर नए कर्मियों का चयन कंपनी में किया जा रहा है। साथ ही संयंत्र के ऐसे विभाग जहां मैनपावर की समस्या ज्यादा उत्पन्न हो रही है, वहां चार के बजाय सिर्फ तीन पाली में विभागीय कामकाज कराने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान समय में स्थायी कर्मियों के रिटायरमेंट के बाद प्रबंधन ठेका श्रमिकों से विभागीय काम-काज को करा रही है। इससे कंपनी में दुर्घटना का ग्राफ बढ़ने के साथ उत्पादन पर भी असर हो रहा है। इसलिए प्रबंधन संयंत्र के कई विभाग में अपने ड्यूटी रोस्टर को बदलते हुए रात्रि पाली को बंद कर सिर्फ सामान्य, प्रथम व द्वितीय पाली में कामकाज कराने का निर्णय ली है। कोरोना काल में संयंत्र में बढ़ते संक्रमण के बीच प्रतिदिन कई संयंत्रकर्मी इसकी चपेट में आ रहे है, जबकि कईयों की जान भी जा रही है। ऐसे में संयंत्रकर्मियों के रिटायरमेंट के चलते बोकारो इस्पात संयंत्र में मैनपावर का संकट गहराता जा रहा है। बता दें कि बीएसएल में अप्रैल माह में 43 कर्मचारी-अधिकारी अपने पद से रिटायर हुए थे की इसी बीच मई माह में फिर से 53 कर्मियों की सेवानिवृत्ति से मैनपावर की समस्या उत्पन्न हो रही है। जबकि स्थायी तौर पर यहां ईडी पर्सनल का पद भी एक जुलाई 2020 से रिक्त है। हालांकि सेल मुख्यालय बीते माह महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबंधक का पदोन्नति आदेश जारी करने के बाद अब सीजीएम से ईडी के प्रमोशन की प्रक्रिया में जुट गया है, जिसके बाद सेल के अलग-अलग इकाई में अतिरिक्त प्रभार में चल रहे अधिशासी निदेशक के पदों पर नए अधिकारी को नियुक्त कर लिया जाएगा। इस बाबत 31 मई को नई दिल्ली में होने वाल सेल बोर्ड की बैठक में ईडी के इंटरव्यू की तिथि निर्धारित कर ली जाएगी। --------------

- सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों की सूची - बोकारो इस्पात संयंत्र में इस माह संयंत्र के विभिन्न विभाग में काम करने वाले 46 कर्मचारियों के अलावा अधिकारी संवर्ग में ईएमडी विभाग के मुख्य महाप्रबंधक शिशिर कुमार साहू, ईएमडी विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार कटियार, सीईडी विभाग के महाप्रबंधक कुश कुमार गुप्ता, एसएमएस-2 सीसीएस विभाग के महाप्रबंधक भगवान सेठी, एलएंडए विभाग के महाप्रबंधक बारा ज्योति प्रकाश, शिक्षा विभाग के वरीय प्रबंधक रविद्र झा तथा चिकित्सा सेवा विभाग बीजीएच के चीफ मेडिकल ऑफिसर सह शल्य रोग विभागाध्यक्ष डॉ. असीत कुमार मिश्रा अपने पद से रिटायर होने वाले है।

chat bot
आपका साथी