मई में 356 बच्चों का कराया जाएगा दाखिला

बोकारो शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में 25 फ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:07 AM (IST)
मई में 356 बच्चों का कराया जाएगा दाखिला
मई में 356 बच्चों का कराया जाएगा दाखिला

बोकारो : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में 25 फीसद सीट पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में बच्चों का नामांकन चल रहा है। मई में 356 बच्चों का निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में दाखिला सुनिश्चित कराया जाएगा। इस दिशा में विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

-निजी विद्यालयों की खाली सीट पर दाखिले के लिए भेजा जाएगा आवेदन पत्र

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में दाखिले के लिए 605 बच्चों ने आवेदन किया। इसमें से 21 आवेदन रद कर दिया गया। पहले चरण में दाखिले के लिए 228 बच्चों के आवेदन को निजी विद्यालयों में भेजा गया। इन विद्यालयों में बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद निजी विद्यालयों में द्वितीय चरण के दाखिले को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। निजी विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो, चिन्मय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह, पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन, आदर्श विद्या मंदिर चास के अलावा अन्य निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया जारी है।

-----

वर्जन

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराया जा रहा है। पहले चरण में निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में दाखिले के लिए 228 आवेदन पत्र भेजे गए हैं। मई में निजी विद्यालयों की खाली सीट पर द्वितीय चरण में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। द्वितीय चरण में 356 बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराया जाएगा।

रेणुका तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक

chat bot
आपका साथी