जैक मैट्रिक की परीक्षा में बोकारो जिले के 24,662 विद्यार्थी रहे सफल

बोकारो बोकारो जिले के विद्यार्थियों ने झारखंड अधिविद्य परिषद् मैट्रिक की परीक्षा में शानदार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:15 PM (IST)
जैक मैट्रिक की परीक्षा में बोकारो जिले के 24,662 विद्यार्थी रहे सफल
जैक मैट्रिक की परीक्षा में बोकारो जिले के 24,662 विद्यार्थी रहे सफल

बोकारो : बोकारो जिले के विद्यार्थियों ने झारखंड अधिविद्य परिषद् मैट्रिक की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में जिले के 26,032 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 24,662 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। 94.73 फीसद विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिली। यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने दी। उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 17450 विद्यार्थी प्रथम, 6769 विद्यार्थी द्वितीय व 443 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 1164 विद्यार्थी परीक्षा में अनुतीर्ण रहे। 4.47 फीसद विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे। उन्होंने कहा कि अपग्रेडेड हाई स्कूल ब्राह्मणद्वारिका के विवेक दत्ता ने 98.60 फीसद अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास की सरस्वती कुमारी ने 97.60 फीसद अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जनता हाई स्कूल पुंडरु के राहुल दास ने 96.80 फीसद अंक के साथ राज्य में सातवें एवं अपग्रेडेड हाई बाधाडीह की सुमन कुमारी 96.60 फीसद अंक के साथ राज्य में आठवें स्थान पर रही। रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य डा. संतोष कुमार ने कहा कि विद्यालय के 665 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 612 विद्यार्थी सफल रहे। 421 विद्यार्थियों ने प्रथम, 179 विद्यार्थियों ने द्वितीय व 12 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण किए। 50 विद्यार्थी परीक्षा के असफल रहे। सरस्वती कुमारी 97.60 अंक के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर रही।

निकिता कुमारी ने 94 फीसद अंक हासिल किया। राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह के प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि विद्यालय का परीक्षाफल बेहतर रहा। इस परीक्षा में 87 में 72 विद्यार्थी प्रथम एवं 15 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। राज्य संपोषित उच्च विद्यालय टांड़ बालीडीह के प्राचार्य संजय झा ने कहा कि इस परीक्षा में 134 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें से 78 ने प्रथम व 36 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। शीतल कुमारी व कुणाल मुर्मू ने 80.2, रौशन कुमार ने 79.8, प्रिया कुमारी ने 79.6, प्रिस गोस्वामी ने 79.4 व राजू कुमार ओहदार ने 79.4 फीसद अंक हासिल किया। पंचानन राजबाला प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस परीक्षा में रानी कुमारी ने 87, सनीमा खातून ने 83 व सुमन कुमार ने 81 फीसद अंक प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी