18 चेकिग प्वाइंट, 54 मजिस्ट्रेट व तीन सौ पुलिसकर्मी, फिर नहीं दिखी सख्ती

जागरण संवाददाता बोकारो रविवार से 27 मई तक घर से बाहर निकलने के अनिवार्य ई-पास की सख्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:38 PM (IST)
18 चेकिग प्वाइंट,  54 मजिस्ट्रेट व तीन सौ पुलिसकर्मी, फिर नहीं दिखी सख्ती
18 चेकिग प्वाइंट, 54 मजिस्ट्रेट व तीन सौ पुलिसकर्मी, फिर नहीं दिखी सख्ती

जागरण संवाददाता, बोकारो : रविवार से 27 मई तक घर से बाहर निकलने के अनिवार्य ई-पास की सख्ती पहले दिन ही बेअसर नजर आई। हालांकि, कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई व्यवस्था के अनुपालन को जिले में 18 चेकिग प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां 54 मजिस्ट्रेट के अलावा तीन शिफ्ट में पुलिस के तीन सौ जवान तैनात हैं। सख्त पहरा के बावजूद सामान्य दिनों की तरह लोग कहीं भी आते-जाते दिखे। इक्का-दुक्का स्थानों पर सख्ती जरूर देखी गई।

नई गाइडलाइन के अनुसार निजी व व्यवसायिक वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ई-पास के साथ-साथ वैध फोटो पहचान पत्र रखना जरूरी है। रेल व हवाई यात्रा करने की स्थिति में वैध टिकट को जांच करने का आदेश दिया गया था। सरकार के इसी आदेश का पालन कराने के लिए बीते दिन शनिवार की देर शाम जिले के उपायुक्त राजेश सिंह व एसपी चंदन कुमार झा के संयुक्त आदेश पर चेकिग प्वाइंट बनाया गया था। हर एक प्वाइंट पर तीन-तीन मजिस्ट्रेट तैनात किया गया। कुल 54 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई। जिस प्रखंड के इलाके में चेकिग प्वाइंट बनाया गया है वहां अस्थाई टेंट, कुर्सी टेबल, पानी और बिजली की व्यवस्था करने का आदेश बीडीओ को डीसी ने दिया है।

-खाली रहा बस स्टैंड-

हर दिन खचाखच भरा रहने वाला नया मोड़ बस पड़ाव बिल्कुल सुनसान दिखा। नए नियमों के तहत बस को नहीं चलाने का आदेश मिला है। नया मोड़ बस स्टैंड पर लंबी दूरी की बसों के अलावा अन्य बसें खड़ी दिखीं।

--- यहां तैनात किए गए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट-

- बीएससिटी थाना इलाके में नया मोड़ बिरसा चौक पर वरीय अंकेक्षण विकास, बीईईओ चास-तीन ओम प्रकाश प्रसाद और कनीय अभियंता (मनरेगा) चास कौशिक कात्यायन की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पलिस बल की भी तैनाती की गई है।

- बीएससिटी थाना इलाके के राममंदिर चौक पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चास सुदामा प्रसाद, कनीय अभियंता लघु सिचाई विभाग शैलेंद्र कुमार और वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी विजय कुमार रजक को तैनात किया गया है। इनके साथ पुलिस बल तैनाती है।

- हरला थाना इलाके के गांधी चौक सेक्टर चार सिटी सेंटर में कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रशाखा चास अशोक कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी चंदनकियारी डॉक्टर अमित कुमार अमित और एपीओ कुलदीपक अग्रवाल की तैनाती है। इनके साथ पुलिस बल को यहां लगाया गया है।

- सेक्टर छह थाना इलाके के पत्थर कट्टा चौक पर कनीय अभियंता ग्रामीण विकास विभाग सरोज मेहता, कनीय अभियंता ग्रामीण विकास विभाग रविकांत मुंडा और प्रखंड कृषि पदाधिकारी चास रूपचंद्र प्रसाद के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है।

- चास मुफस्सिल थाना इलाके के तेलमच्चो ब्रिज पर जिला गव्य तकनीकी पदाधिकारी सुरेश कुमार, परियोजना पदाधिकारी मानिक चंद्र प्रजापति और कनीय अभियंता मनरेगा चार्ट आशीष कुमार के साथ पुलिस बल की तैनाती है।

- चास मुफस्सिल थाना इलाके के तालगड़िया मोड़ पर कनिया अभियंता दीपक कुजूर, कनीय अभियंता शंभूलाल और कनीय अभियंता मनरेगा चास अभय कुमार के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है।तथा साथ मे एक पुलिस पदाधिकारी एवं चार लाठी बल पुलिस केंद्र द्वारा प्रतिनियुक्त रहेंगे।

- चास थाना इलाके के जोधाडीह मोड़ में कनीय अभियंता हरिद्र कुमार, सहायक सांख्यकी पदाधिकारी राजीव कुमार और कनीय प्रबंधक अजय मेंगरा तथा साथ पुलिस बल की तैनाती है।

- पिड्राजोरा थाना इलाके के आइटीआइ मोड़ में कनीय अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो गणेश कुमार दास सहकारिता प्रखंड पदाधिकारी शशिभूषण शर्मा एवं सहायक अभियंता मनरेगा चार्ट जय कुमार गुप्ता के साथ पुलिस बल बल की तैनाती है।

- चास थाना इलाके के महावीर चौक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी विवेकानंद चौधरी, कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार ओझा और कनीय अभियंता चास नगर निगम चितरंजन कुमार सिंह के साथ पुलिस बल की तैनाती है।

-चास थाना इलाके के गरगा पुल, चेक पोस्ट में अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी केदारनाथ चौधरी, एपीओ विनोद कुमार और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्री राजीव कुमार को तैनात किया गया है।

- पेटरवार थाना इलाके में पेटरवार चौक पर कनीय अभियंता लघु सिचाई विकास चंद्र दास, कनीय अभियंता सुधीर कुमार दास और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पेटरवार सहदेव कर्मकार के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है।

- जरीडीह थाना इलाके में जैनामोड़ हाईवे पर प्रखंड सहायक पर्यवेक्षक जरीडीह मोहनलाल ठाकुर कनिया अभियंता रोहित कुमार एवं कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार तथा साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है।

-कसमार थाना इलाके में प्रखंड कार्यालय के सामने प्रखंड प्रसार पदाधिकारी जितेंद्र कुमार भगत, प्रखंड भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी मनोहर मोती और कनिय अभियंता मनरेगा सुखदेव सोरेन के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है।

- चंद्रपुरा में टी मोड़ के पास प्रखंड के अधिकारी मनरेगा प्रमोद कुमार शर्मा, कनीय अभियंता (मनरेगा) परमेश्वर महतो और कनीय अभियंता (मनरेगा) चंद्रपुरा राजकिशोर हांसदा के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है।

- चंदनकियारी थाना इलाके में चंदनकियारी मोड़ पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी चंदनकियारी डॉ. कन्हैया कुमार चौधरी, सहायक अभियंता मनरेगा सूरज कुमार और कनीय अभियंता चंदनकियारी जय प्रकाश यादव के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी