25 तक युवा बनवा लें अपने वोट : खजूरिया

संवाद सहयोगी ऊधमपुर भाजपा ऊधमपुर विधानसभा क्षेत्र की मासिक बैठक में विधानसभा क्षेत्र के विि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 08:08 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 08:08 AM (IST)
25 तक युवा बनवा लें अपने वोट : खजूरिया
25 तक युवा बनवा लें अपने वोट : खजूरिया

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : भाजपा ऊधमपुर विधानसभा क्षेत्र की मासिक बैठक में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य स्थानीय निवासी शामिल हुए। बैठक में 18 अप्रैल को होने जा रहे चुनावों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विस्तारक जुगल किशोर ने मंच का संचालन किया। जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट जाएं। इस दौरान उन्होंने समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। लेकिन इस बार बारी हमारी है कि हम भी आने वाले एक माह में उनके लिए दिन रात एक करके बूथ स्तर पर कार्य कर मतदाताओं को पार्टी की कल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत करवाएं।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता सोमराज खजूरिया ने कहा कि ऊधमपुर के लिए यह गर्व की बात है कि प्रदेश उपाध्यक्ष पवन खजूरिया पर पूर्ण विश्वास रखते हुए संगठन ने चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू में होने वाली सभी रैलियों का इंचार्ज बनाया है। इसी कारण उन्हें बैठक में भाग लेने जम्मू जाना पड़ा है। उन्होंने आगे बताया कि जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं वह सभी 25 मार्च तक अपना नाम दाखिल करा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 22 मार्च को ऊधमपुर डोडा लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र सिंह कठुआ में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेता सोमनाथ ठंडा, वाचस्पति दुबे, पवित्र सिंह, मोहन शम, कृष्णलाल, पार्षद विकास कोंगड़ा, पार्षद राकेश शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अखिल पराशर, रमेश शर्मा, रामरत्न बैगड़ा, दीपक वर्मा, मिलखीराम, बलवंत राज, करनैल सिंह, नरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, जगदीश चंद्र, कुलदीप व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी