आधी रात आग से तीन मकान, सात दुकानें जलकर राख

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ किश्तवाड़ के डेडपैठ इलाके में शुक्रवार देर रात आग लगने से तीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:08 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:36 AM (IST)
आधी रात आग से तीन मकान, सात दुकानें जलकर राख
आधी रात आग से तीन मकान, सात दुकानें जलकर राख

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : किश्तवाड़ के डेडपैठ इलाके में शुक्रवार देर रात आग लगने से तीन मकान और सात दुकानें जलकर राख हो गई। आधी रात को आग लगने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागे लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। यह तो भगवान का शुक्र रहा कि आग से से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे का पता चलते ही लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। कुछ समय बाद छात्रु पुलिस और सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग का वाहन भी मौके पर पहुंच गया लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि उसे रोकना बहुत मुश्किल था। देखते ही देखते आग ने तीन मकानोंऔर सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हादसे के बाद डीसी किश्तवाड़ अंग्रेज सिंह राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार छात्रु को नुकसान का जायजा लेने की बात कही और पीड़ितों को पांच पांच हजार नकद, कंबल, किचन सेट मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं सरकार की तरफ से जो उचित मुआवजा होगा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी