पैरा ओलंपियन तीरंदाज राकेश कुमार का जोरदार स्वागत

संवाद सहयोगी कटड़ा टोक्यो में हाल ही में संपन्न हुए पैरा ओलंपिक खेलों में भाग लेने के बाद अप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 06:14 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 06:14 AM (IST)
पैरा ओलंपियन तीरंदाज राकेश कुमार का जोरदार स्वागत
पैरा ओलंपियन तीरंदाज राकेश कुमार का जोरदार स्वागत

संवाद सहयोगी, कटड़ा : टोक्यो में हाल ही में संपन्न हुए पैरा ओलंपिक खेलों में भाग लेने के बाद अपने गृह नगर कटड़ा पहुंचे पैरा ओलंपियन तीरंदाज राकेश कुमार का चैंपियन जैसा स्वागत किया गया। इस मौके पर आर्चरी एसोसिएशन जिला रियासी ने विशाल स्वागत रैली का आयोजन किया गया। खुली जीप में सवार तीरंदाज राकेश कुमार संग इस स्वागत रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

स्वागत रैली कटड़ा के एशिया चौक से शुरू होकर जम्मू मार्ग, मुख्य बस अड्डा, बाणगंगा मार्ग, चिंतामणि मार्ग, शालीमार पार्क मार्ग, अपर बाजार, मुख्य बाजार, ऊधमपुर मार्ग, रेलवे मार्ग आदि से होकर राकेश कुमार के गाव नताली में जाकर समाप्त हुई। इस बीच रैली में शामिल युवा कटड़ा की शान राकेश कुमार, चैंपियन राकेश कुमार का स्वागत है, आदि जयघोष निरंतर लगाते रहे। कटड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विमल इंदु के साथ ही पार्षद अम्बरीष मगोत्रा, वीके राय, भूषण कुमार, जेएंडके इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के प्रधान शिवकुमार शर्मा, सुनील कुमार, आर्चरी एसोसिएशन जिला रियासी के प्रधान अरुण शर्मा, महासचिव राकेश शर्मा के साथ ही अन्य सदस्यों, नगर के युवाओं और मा वैष्णो देवी के दर्शन को आए श्रद्धालुओं ने माता की चुनरी व फूलों के हार पहनाने के साथ ही पुष्प वर्षा कर राकेश कुमार का जगह-जगह स्वागत किया।

इस मौके पर राकेश के पिता प्रीतम चंद, माता दर्शन देवी के साथ ही भाई दीप कुमार बजाल, पत्नी ज्योति देवी आदि स्वागत रैली में राकेश कुमार के साथ शामिल हुए और राकेश कुमार का जगह-जगह चैंपियन जैसा स्वागत लोगों ने किया। अगले पैरालिंपिक खेलों में जरूर पदक हासिल करूंगा : राकेश कुमार

पत्रकारों से बात करते हुए राकेश कुमार ने कहा कि पैरा ओलंपिक खेलों में भाग लेना मेरा सपना था, जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के साथ ही कोच कुलदीप कुमार वेदवान के प्रयासों से संभव हो पाया। टीम इवेंट यहा तक कि एकल मुकाबले में मात्र दो अंकों से क्वार्टर फाइनल में मिली हार को लेकर राकेश कुमार ने कहा कि हालाकि पदक न जीत पाने की मन में टीस तो है, परंतु अपना शत-प्रतिशत देने के साथ अपनी जी जान लगा दिया। पैरा ओलंपिक खेलों से लेकर घर वापसी तक जिस तरह से स्वजनों के साथ ही सभी लोगों ने मेरा हौसला बढ़ाया है और स्वागत किया है, यही मेरा मेडल है। अलबत्ता दो अंकों से मिली हार ही मेरा अगला लक्ष्य है। मा वैष्णो देवी की अपार कृपा के साथ ही श्राइन बोर्ड व अपने कोच कुलदीप कुमार वेदवान के निरंतर सहयोग से आगामी पैरालिंपिक खेलों में जरूर पदक हासिल कर लूंगा। जहा-जहा से विशाल स्वागत रैली गुजरी तो मार्ग के दोनों ओर खड़े लोगों के साथ ही श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर राकेश कुमार का अभिनंदन किया।

इस मौके पर आर्चरी एसोसिएशन जिला रियासी के अन्य सदस्य सोहन चंद, अमरीक सिंह, शुभम शर्मा, रजत शर्मा, राजू जगनी, संजय शर्मा के अलावा नगरवासी व ग्रामीण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी