बारिश से तापमान में आई गिरावट, गर्मी से मिली राहत

संवाद सहयोगी ऊधमपुर शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश रात में भी रुक-रुक कर होन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:23 AM (IST)
बारिश से तापमान में आई गिरावट, गर्मी से मिली राहत
बारिश से तापमान में आई गिरावट, गर्मी से मिली राहत

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश रात में भी रुक-रुक कर होने के साथ ही शनिवार को दिन में 11 बजे तक जारी रही। जिसके बाद सूर्य देवता ने लोगों को दर्शन दिए।

हालांकि बारिश बंद होने के साथ ही आसमान पर बादलों ने अपना डेरा जमाए रखा, जिसके चलते आसमान पर छाए बादलों व सूर्य देवता की आंख मिचौली का सिलसिला दिनभर जारी रहा। वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार दोपहर बाद हुई बारिश के दूसरे दिन भी सुबह तक जारी रहने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली। तापमान में आई गिरावट के चलते लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। आसमान पर छाए बादलों के चलते लोगों को कड़कती धूप से दोचार नहीं होना पड़ा। वहीं, बादलों व सूर्य देवता के बीच आंख मिचौली के चलते लोगों को काफी राहत महसूस हुई। गौरी शंकर, रामदास, बाबू लाल, किशोरी लाल, शंकर सिंह सहित अन्य किसानों का कहना है कि अगर दो चार दिन इसी तरह बारिश होती रहे तो उन किसानों के लिए भी बारिश वरदान साबित होगी, जिन्होंने मक्की की फसल की बिजाई कर दी है और उन किसानों के लिए भी जो अभी मक्की की फसल की बिजाई कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी