रिमझिम बारिश से सुहावने हुए मौसम में माता के दरबार में लगाई हाजिरी

संवाद सहयोगी कटड़ा पल-पल बदल रहे मौसम से हर कोई हैरान है। कभी तीखी धूप तो कभी बादल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:52 PM (IST)
रिमझिम बारिश से सुहावने हुए मौसम में माता के दरबार में लगाई हाजिरी
रिमझिम बारिश से सुहावने हुए मौसम में माता के दरबार में लगाई हाजिरी

संवाद सहयोगी, कटड़ा : पल-पल बदल रहे मौसम से हर कोई हैरान है। कभी तीखी धूप तो कभी बादल तो कभी रिमझिम बारिश मौसम के विभिन्न रंग लगातार बने हुए हैं। सोमवार रात धूल भरी हवाएं चलने के साथ ही रिमझिम बारिश हुई। इसके साथ ही रात को कई घंटे बिजली के कट से भी दो-चार होना पड़ा। इस दौरान श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए बढ़ते रहे।

हालांकि तड़के बिजली बहाल हो गई। मंगलवार को भी दिनभर मौसम सुहावना बना रहा। एक ओर जहां दिन में अधिकांश समय आसमान पर बादल छाए रहे तो दूसरी ओर लगातार ठंडी हवाएं चलती रहीं। इसको लेकर इक्का-दुक्का श्रद्धालु निरंतर अपनी वैष्णो देवी यात्रा करते रहे। 11 मई यानी कि मंगलवार को शाम 6 बजे तक मात्र 200 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान किए थे और इक्का-दुक्का श्रद्धालुओं का आना जारी था। कोरोना महामारी की जारी प्रचंड लहर के कारण हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। मां वैष्णो देवी का भवन हो या फिर मार्ग या फिर आधार शिविर कटड़ा के प्रमुख मार्ग, चौपाल या बाजार पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं। नगर के सभी प्रमुख मार्गो के साथ ही मुख्य बस अड्डा, काउंटर नंबर दो आदि स्थानों पर पुलिस के साथ ही सुरक्षा बलों को ड्यूटी निभाते देखा जा सकता है, जो हर एक आने-जाने वाले से पूछताछ निरंतर जारी रखी हुए हैं, ताकि जारी कोरोना क‌र्फ्यू को लेकर बिना वजह कोई बाहर न निकल सके। पुलिस द्वारा लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है कि लोग कोरोना क‌र्फ्यू का पालन करें और अपने घरों के भीतर ही रहें। जरूरी सामान की दुकानें खुलीं, जहां पर लोगों ने जाकर रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी