मौसम साफ, वैष्णो देवी यात्रा सुचारू

संवाद सहयोगी कटड़ा बीते दो-तीन दिन से मौसम खराब के उपरांत शनिवार को पूरा दिन मौसम साफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 07:45 AM (IST)
मौसम साफ, वैष्णो देवी यात्रा सुचारू
मौसम साफ, वैष्णो देवी यात्रा सुचारू

संवाद सहयोगी, कटड़ा : बीते दो-तीन दिन से मौसम खराब के उपरांत शनिवार को पूरा दिन मौसम साफ रहा। शनिवार को दिनभर ठंडी हवा चलती रही दूसरी ओर तेज धूप के कारण दिन के समय अपने परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को पसीने से तरबतर होना पड़ा पर श्रद्धालु पूरे जोश के साथ अपने परिजनों को लेकर लगातार वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ते रहे। शनिवार को नगर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के साथ ही भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा यहा तक की वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा आम दिनों की तरह श्रद्धालुओं को उपलब्ध रही। शनिवार शाम 5:30 बजे तक करीब 17 हजार श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के आलोकिक दर्शनों के उपरांत लगातार पैसेंजर केबल कार में सवार होकर रोमांच भरा सफर कर लगातार भैरव गाड़ी पहुंच रहे हैं और बाबा भैरवनाथ के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के उपरांत हालांकि मां वैष्णो देवी की यात्रा में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी हुई है पर व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वैष्णो देवी यात्रा में और ज्यादा उछाल आया आएगा जिसका नगर का व्यापारी वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी