वैष्णो देवी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार

संवाद सहयोगी कटड़ा विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 02:17 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:31 AM (IST)
वैष्णो देवी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार
वैष्णो देवी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार

संवाद सहयोगी, कटड़ा : विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है। सोमवार को अधिकांश समय मौसम एकदम साफ रहा। इससे श्रद्धालुओं को आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा दिनभर उपलब्ध रही और श्रद्धालुओं ने इस सेवा का भरपूर लाभ उठाया। वहीं, भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा भी श्रद्धालुओं को आम दिनों की तरह उपलब्ध रही।

बीते शनिवार को 25,000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी। वहीं रविवार को 21,000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचे। सोमवार को शाम 4:30 बजे तक करीब 12,000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन करने के साथ ही प्राचीन गुफा के समक्ष बने नवनिíमत स्वर्ण द्वार के दीदार कर फूले नहीं समा रहे हैं और लगातार नतमस्तक हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी