पहलवान रामेश्वर ने जित्तो दंगल पर किया कब्जा

संवाद सहयोगी कटड़ा आघार जित्तो मेले के तीसरे व अंतिम दिन आघार जित्तो दंगल कमेटी व जेएं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 01:22 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:40 AM (IST)
पहलवान रामेश्वर ने जित्तो दंगल पर किया कब्जा
पहलवान रामेश्वर ने जित्तो दंगल पर किया कब्जा

संवाद सहयोगी, कटड़ा: आघार जित्तो मेले के तीसरे व अंतिम दिन आघार जित्तो दंगल कमेटी व जेएंडके इंडियन स्टाईल रेसलिग एसोसिएशन के सहयोग से 56वां दंगल प्रतियोगिता करवाया गया।

इस अवसर पर एसडीएम कटड़ा अशोक कुमार चौधरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीण खेलों में भाग लेने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया और विजेताओं और को नकद पुरस्कार दिए। इस दौरान कुल 37 मुकाबले खेले गए। मथुरा उत्तरप्रदेश के पहलवान रामेश्वर ने मोहाली पंजाब अमित पाठा को हराकर 56वें आघार जित्तों दंगल का खिताब को अपने नाम किया, जो कि 20 मिनट तक चला। इस मुख्य प्रथम माली मुकाबले के लिए दोनों पहलवानों में बहुत ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला। जिसके लिए विजेता पहलवान रामेश्वर को मुख्यातिथि एसडीएम अशोक कुमार व जेएंडके इंडियन स्टाइल रेसलिग एसोसिएशन के प्रधान शिवकुमार शर्मा द्वारा 16000 रुपये की नकद राशि, गुर्ज व माता की चुनरी के साथ सम्मानित किया, वहीं उपविजेता अमित को 15000 रुपये की नकद राशि भेंट की गई।

दूसरा मुख्य मुकाबले को बहादुरपुर हरियणा के पहलवान विकास ने अमृतसर के पहलवान बग्गा को हराकर अपने नाम किया। इस मौके पर तहसीलदार कटड़ा सुनील शर्मा, बाबा मोहन लाल, राज्य प्रधान आईएचआर सी विरेंद्र कुमार बड़याल, नायब तहसीलदार कटड़ा हुकम चंद, रिटायर्ड जेडईओ कृष्ण गोपाल कोमल, पूर्व सरपंच रत्न सिंह, दीपक वजीर, पटवारी इमितयाज अहमद, बाबा मोहन लाल, पूर्व सरपंच कृष्ण सिंह, रमेश चंद, सुनील कोहली, गोपाल कृष्ण, ओम प्रकाश वर्मा सहित अन्य कमेटी सदस्या मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी