Udhampur News: हद में रखा सामान उठाने का व्यापार मंडल और कांग्रेसियों ने किया विरोध

व्यापार मंडल के प्रधान जितेंद्र बरमानी ने कहा कि जो भी गलत है कि उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। व्यापार मंडल नप आर प्रशासन के साथ खड़ा है। मगर डेढ़ फीट तक सामान रखने की छूट के बाद इस निर्धारित सीमा में रखा गया सामान उठाया जाना गलत है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:09 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:09 AM (IST)
Udhampur News: हद में रखा सामान उठाने का व्यापार मंडल और कांग्रेसियों ने किया विरोध
नप अध्यक्ष डॉ. जोगेश्वर ने कहा कि टीम को विशेष निर्देश दिए वे दुर्व्यवहार और जबरदस्ती न करें।

ऊधमपुर, जागरण संवाददाता: वीरवार को नगर परिषद की कार्रवाई के दौरान हद में सामान रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई किए जाने से नाराज व्यापार मंडल के साथ कांग्रेस के नेता नप दफ्तर में पहुंचे। जहां पर उन्होंने नप की कार्रवाई पर सवाल उठाए।

नप कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्विनी खजूरिया ने प्रशासन के निर्देशों पर चलाए गए अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह नप की जिम्मेदारी थी। मगर नप दो सालों से सोई बैठी थी। नप चेयरमैन, व्यापार मंडल और चैंबर्स अध्यक्ष ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर डेढ़ फीट की सीमा निर्धारित कर सामान रखने की अपील की। मगर वीरवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान नप की टीम ने गुंडागर्दी करके दुकानदारों का सामान उठाया गया। इतना ही नहीं डेढ़ फीट के अंदर भी रखा गया सामान उठाया गया। व्यापारी कोरोना की वजह से पहले ही परेशान है और नुकसान झेल रहा है। उन्होंने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण तो कोई भी हटा सकता है। मगर स्थायी अतिक्रमण भी काफी है, बिना मंजूरी के कई मंजिला इमारतें भी अतिक्रमण है, इनको हटाने के लिए किसी ने कभी हिम्मत नहीं दिखाई है।

व्यापार मंडल के प्रधान जितेंद्र बरमानी ने कहा कि जो भी गलत है कि उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। व्यापार मंडल नप आर प्रशासन के साथ खड़ा है। मगर डेढ़ फीट तक सामान रखने की छूट के बाद इस निर्धारित सीमा में रखा गया सामान उठाया जाना गलत है। ऐसा होने पर व्यापार मंडल दुकानदारों के साथ देका और प्रशासन और नप के खिलाफ उतरेगा। 95 प्रतिशत दुकानदार हद में सामान लगा रहे हैं। पांच प्रतिशत दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए, मगर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नप अध्यक्ष डॉ. जोगेश्वर ने कहा कि टीम को विशेष निर्देश दिए गए थे कि वह किसी के साथ दुर्व्यवहार और जबरदस्ती कोई न करें। इसके साथ ही यह भी साफ बताया था कि डेढ़ फीट तक किसी का लगा सामान उठाया जाए। इसके बाहर सामान को ही जब्त किया जाएगा। इतनी बड़ी कार्रवाई में यदि दो चार दुकानदारों का हद में रखा गया सामान टीम ने उठाया है वह टीम की तरफ से दुकानदारों से माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि नप की कार्रवाई जारी रहेगी, मगर अब ऐसा तरीका अपनाया जाएगा जिससे दुकानदारों को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।

chat bot
आपका साथी