डीआईजी सुजीत कुमार को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी कटड़ा ऊधमपुर-रियासी रेंज के निवर्तमान डीआईजी सुजीत कुमार के सम्मान में शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:44 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:44 AM (IST)
डीआईजी सुजीत कुमार को किया सम्मानित
डीआईजी सुजीत कुमार को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, कटड़ा: ऊधमपुर-रियासी रेंज के निवर्तमान डीआईजी सुजीत कुमार के सम्मान में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुजीत कुमार का हाल ही में दक्षिण कश्मीर में तबादला हुआ है, उन्हें विदाई देने के लिए पुलिस विभाग की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि तथा कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सीईओ रमेश कुमार ने इस मौके पर सुजीत कुमार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुजीत कुमार ने अपने सेवाकाल में बेहतरीन कार्य किए हैं। विशेषकर कोरोना महामारी के दौरान और उसके उपरात श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को सुचारू करने को लेकर सुजीत कुमार के मार्ग दर्शन में पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डीआईजी सुजीत कुमार ने अपने संबोधन में श्री माता वैष्णो देवी जी को नमन करते हुए कहा कि उनकी असीम कृपा से पुलिस कोरोना महामारी व आतंकवाद से निपटने में कामयाब रही। उन्होंने लोगों के प्रेम और सहयोग के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया। कटड़ा होटल व रेस्तरा संघ के प्रधान राकेश वजीर, कटड़ा प्रेस क्लब के प्रधान अरुण शर्मा, नपा अध्यक्ष विमल इंदु, तारीक भट्ट, सोनू ठाकुर, अब्दुल गनी, डॉ सुखदेव आदि ने इस मौके पर डीआईजी सुजीत कुमार के सेवाकाल की प्रशसा करते आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ, पुलिस अधिकारियों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने डीआईजी सुजीत कुमार को सम्मानित किया।

इस मौके पर एसपी कटड़ा अमित भसीन, रिटायर्ड एसपी सुरजीत कुमार, एसडीपीओ कटड़ा कुलजीत सिंह, एसएचओ सुनील शर्मा, डीडीसी सदस्य निर्मला देवी, राजेंद्र मेंगी, बीडीसी चेयरमैन चंद्र मोहन सिंह, कटड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विमल इंदु, कटड़ा होटल व रेस्तरा संघ के उप प्रधान वीरेंद्र केसर, शिवकुमार शर्मा, कटड़ा स्पो‌र्ट्स क्लब के प्रधान सुनील डोगरा, सोनू ठाकुर, प्रेस क्लब कटड़ा व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा जिला रियासी के वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी