ड्यूटी से गैरहाजिर दो शिक्षकों को सीईओ ने किया निलंबित

जागरण संवाददाता ऊधमपुर मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमपुर ने घोरड़ी जोन के स्कूलों का दौर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 02:37 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:21 AM (IST)
ड्यूटी से गैरहाजिर दो शिक्षकों को सीईओ ने किया निलंबित
ड्यूटी से गैरहाजिर दो शिक्षकों को सीईओ ने किया निलंबित

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर :

मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमपुर ने घोरड़ी जोन के स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। सीईओ ने घोरड़ी जोन के जेडईओ से भी जेडईओ दफ्तर के खराब कामकाज को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

सीईओ ऊधमपुर दलजीत सिंह ने घोरड़ी शिक्षा जोन में पांच सरकारी स्कूलों, एक केजीबीवी और जोनल एजुकेशन दफ्तर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सरकारी मिडिल स्कूल रुआ बाग तथा केजीबीवी में दो शिक्षकों को ड्यूटी से गैर हाजिर पाया। दोनों शिक्षकों को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया। वहीं, जेडईओ दफ्तर के खराब कामकाज को लेकर जेडईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल टिकरी और हायर सेकेंडरी स्कूल घोरड़ी के प्रिसिपलों की दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी