फर्जी लाइसेंस बनवा कर रखी दो बूंदक जब्त

संवाद सहयोगी रियासी जिला पुलिस ने कुछ लोगों पर फर्जी लाइसेंस बनवा कर बंदूक रखने के मामले में क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:29 AM (IST)
फर्जी लाइसेंस बनवा कर रखी दो बूंदक जब्त
फर्जी लाइसेंस बनवा कर रखी दो बूंदक जब्त

संवाद सहयोगी, रियासी: जिला पुलिस ने कुछ लोगों पर फर्जी लाइसेंस बनवा कर बंदूक रखने के मामले में कार्रवाई करते हुए उनकी बंदूकें जब्त कर ली। इनमें एक पर आतंकियों का मददगार होने का भी आरोप है। पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों के मददगार एक ओजीडब्ल्यू मुहम्मद असगर निवासी जमलान माहौर ने वर्ष 1984 में जिला उधमपुर से फर्जी लाइसेंस का इंतजाम कर अपने पास बंदूक रखी थी। पुलिस ने अब डीएम ऊधमपुर कार्यालय में संपर्क कर किया तो पता चला कि मोहम्मद असगर के बंदूक लाइसेंस का वहा कोई रिकॉर्ड नहीं है। जिस पर पुलिस ने मोहम्मद असगर की बंदूक और बाकी असलहा कब्जे में कर उसके खिलाफ माहौर थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

इसी तरह एक अन्य मोहम्मद असगर पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी जमसलान के खिलाफ भी फर्जी लाइसेंस बनवा कर 12 बोर की बंदूक रखने का मामला दर्ज किया है। उसने पुंछ जिले से बंदूक लाइसेंस का इंतजाम किया था। उसी लाइसेंस की मदद से उसने अपने पास 12 बोर की बंदूक रखी थी। पुलिस के मुताबिक फर्जी लाइसेंस बनवा कर इन दोनों द्वारा रखी बंदूकों तथा बाकी असलहा को पुलिस ने कब्जे में कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों के खिलाफ माहौर पुलिस थाने में पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास तथा चोरी सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस का कहना है कि अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लोगों द्वारा हथियारों के बूते पर आम लोगों को धमकाने और परेशान करने के मामले सामने आने पर पुलिस द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की सूची तैयार कर उनके द्वारा रखे गए हथियारों के सत्यापन तथा अन्य जरूरी जाच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी