डेमो से सिखाए आपदा से निपटने के गुर

संवाद सहयोगी, रियासी : स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स द्वारा सरकारी ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:33 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:33 AM (IST)
डेमो से सिखाए आपदा से निपटने के गुर
डेमो से सिखाए आपदा से निपटने के गुर

संवाद सहयोगी, रियासी : स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स द्वारा सरकारी ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें छात्राओं और लोगों को आपदा से निपटने की जानकारी दी गई। फोर्स की टीम ने डेमो के जरिए आपदा से निपटने के गुर सिखाए। टीम के सदस्यों ने बताया कि प्राकृतिक या मानवीय आपदा के दौरान जरूरी सावधानियां बरतने से जानमाल का नुकसान कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विशेषकर भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा का कोई समय नहीं होता । अगर जरूरी जानकारी हो तो आपदा के अचानक आने पर भी जान-माल का नुकसान होने से बचाया जा सकता है। वहीं स्कूल प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि इस जानकारी को वह अपने परिवार व अन्य परिचितों से भी सांझा करें। टीम में मोहम्मद रउफ, राजेश कुमार, पवन कुमार और निर्मल कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी