व्यापार मंडल की बैठक में उठा शहर में पार्किंग का मुद्दा

?????? ?? ??????? ???? ?????? ?? ??????? ???????? ?????? ?? ????????? ??? ????? ??? ?? ????? ??????? ???? ????? ????? ??? ??????? ?????????? ?? ?? ???? ???? ?? ???? ?? ??????? ???? ?????? ?? ???? ????????? ? ????? ?? ????? ??? ???? ???? ??? ?? ?????????? ?? ??????? ?? ????? ?? ??? ??? ???????? ?? ?????? ???? ?????? ??? ?? ??? ?? ?? ???? ??????? ?? ???????? ?? ??? ??? ???????? ??? ?? ??? ????? ? ??????? ?? ?? ??? ?? ??? ?? ?????? ?? ????? ?????? ?? ???? ?? ???? ??? ????? ?? ?? ????? ??????? ?? ?????? ??? ???? ?????

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 01:24 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:15 AM (IST)
व्यापार मंडल की बैठक में उठा शहर में पार्किंग का मुद्दा
व्यापार मंडल की बैठक में उठा शहर में पार्किंग का मुद्दा

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : सोमवार को व्यापार मंडल ऊधमपुर के अध्यक्ष जितेंद्र वरमानी की अध्यक्षता में कोर्ट रोड पर स्थित व्यापार मंडल दफ्तर परिसर में स्थानीय दुकानदारों की एक बैठक हुई। इस मौके पर व्यापार मंडल ऊधमपुर के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे। बैठक में आए दुकानदारों ने अध्यक्ष को बताया कि शहर में पार्किंग की समस्या विकराल रूप ले रही है। इससे उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद व प्रशासन से वे लोग कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक सिवाए अश्वासन के उन्हें कुछ नहीं मिला। शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग सड़क के बीचोबीच अवैध तरीके से अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिसके चलते गोल मार्केट, मुखर्जी बाजार, रामनगर चौक, कोर्ट रोड, सलाथिया चौक में जाम की स्थिति बन जाने से लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस समस्या के चलते दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

दुकानदारों का कहना था कि नगर परिषद की ओर से दुकानदारों से दो हजार रुपये प्रोफेशनल टैक्स मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब नगर परिषद की ओर से उन्हें कोई सुविधा ही नहीं दी जा रही है तो फिर टैक्स किस बात का।

वहीं, दुकानदारों की समस्याओं को सुनने के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि वह नगर परिषद के आला अधिकारियों से प्रोफेशनल टैक्स को लेकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दुकानदारों को आ रही समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगे, ताकि उन्हें आ रही समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि कितनी हैरानी की बात है कि अभी तक नगर परिषद रेहड़ी व फड़ी वालों को जगह देने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान तभी हो सकता है जब रेहड़ी वालों को जगह मिलेगी। इस मौके पर राहुल मगोत्रा, नवीन कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिल वसंदी, संजय कुमार सहित कई दुकानदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी