मौसम हुआ सुहावना, जय माता दी के साथ श्रद्धालु दर्शन को बेताब

संवाद सहयोगी कटड़ा पवित्र चैत्र नवरात्र में पूरी आस्था के साथ वैष्णो देवी यात्रा जारी हैं। बी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 02:02 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 02:02 AM (IST)
मौसम हुआ सुहावना, जय माता दी के साथ श्रद्धालु दर्शन को बेताब
मौसम हुआ सुहावना, जय माता दी के साथ श्रद्धालु दर्शन को बेताब

संवाद सहयोगी, कटड़ा: पवित्र चैत्र नवरात्र में पूरी आस्था के साथ वैष्णो देवी यात्रा जारी हैं। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश में भी श्रद्धालु पूरे जोश के साथ अपनी यात्रा जारी रखे हुए थे। रविवार को एकाएक मौसम में सुधार हुआ और दिन भर धूप छांव का खेल चलता रहा। सुहावने मौसम के बीच निरंतर श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ते रहे।

वहीं, मौसम में हुए सुधार को लेकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। सभी तरह की सुविधाएं निरंतर श्रद्धालुओं को प्राप्त हो रही है। वह हेलीकॉप्टर सेवा हो या फिर बैटरी कर सेवा या पैसेंजर केबल कार सेवा श्रद्धालु। इन सेवाओं का निरंतर लाभ उठा रहे हैं, जहां श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं। वहीं भवन पर हुई भव्य सजावट को अपने मोबाइल तथा कैमरा में कैद कर रहे है। अपनी ओर वैष्णो देवी यात्रा का पूरा आनंद ले रहे हैं।

हालांकि, देश में एकाएक कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों ने मां वैष्णो देवी यात्रा को भी प्रभावित किया है, जिसे लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट निरंतर जारी है। पहले नवरात्र यानि 13 अप्रैल को कुल 14281 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी चरणों में हाजिरी लगाई थी, वहीं 14 अप्रैल दूसरे नवरात्र में 11,522, तीसरे नवरात्र को 15 अप्रैल को 10001, चौथे नवरात्र यानि 16 अप्रैल को 10450, पांचवे नवरात्र यानि 17 अप्रैल को 13436 श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में हाजिरी लगाई थी। छठी नवरात्र यानि 18 अप्रैल रविवार को बाद दोपहर 3 बजे तक करीब 3000 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी था।

बहरहाल, देश में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों ने मां वैष्णो देवी यात्रा को प्रभावित किया है, लेकिन श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं तत्काल प्राप्त हो रही हैं। इनमें हेलीकाप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, पैसेंजर केबल कार सेवा के इलावा मां वैष्णो देवी के भवन पर दिव्य आरती में शामिल होने के साथ ही भवन पर रुकने के लिए श्रद्धालुओं को तत्काल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। श्रद्धालु इन सेवाओं का लाभ उठा रहे है। बाक्स----

श्रद्धालुओं के लिए सुझाव - कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा निर्देश का श्रद्धालु पालन करे।

- वैष्णो देवी यात्रा आरंभ करने से पहले अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं।

-वैष्णो देवी यात्रा करते समय मास्क पहने और विशेष शारीरिक दूरी का ध्यान रखें।

-मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों के साथ ही भवन पर श्राइन बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए आटो सेंसर सैनिटाइजर का श्रद्धालु इस्तेमाल करें।

- मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन करते समय श्रद्धालु जरूरी दूरी का ध्यान रखें।

-व्रत संबंधी फलाहार श्रद्धालु श्राइन बोर्ड द्वारा भवन के साथ ही मार्ग पर स्थापित भोजनालय से प्राप्त कर सकता है।

-श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भवन मार्ग पर सांझी छत्त क्षेत्र के साथ ही ताराकोट मार्ग पर लंगर की स्थापना की है। बाक्स-----

श्रद्धालु इन लंगरों में प्रसाद ग्रहण करें

- भैरव घाटी रवाना होने के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा पैसेंजर केबल कार सुविधा शुरू की हुई है। इसका श्रद्धालु लाभ उठा सकते हैं।

- पैसेंजर केबल कार सेवा का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालु भवन पर स्थापित काउंटर से संपर्क कर तत्काल टिकट प्राप्त कर सकता है।

- प्रति श्रद्धालु 100 रुपये अदा कर श्रद्धालु पैसेंजर केबल सेवा का लाभ उठा सकता है।

-भवन मार्ग पर श्राइन बोर्ड द्वारा चलाई जा रही बैटरी कार्ड सेवा का भी श्रद्धालु लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए अर्धक्वांरी स्थित काउंटर से संपर्क करें।

-अर्धक्वांरी से भवन की ओर रवाना होने के लिए श्रद्धालु प्रति सवारी 354 अदा कर बैटरी कार सेवा का लाभ उठा सकता है।

- भवन से अर्धक्वांरी वापस आने को लेकर श्रद्धालु प्रति सवारी 236 अदा कर बैटरी कार सेवा का लाभ उठा सकता है।

- मां वैष्णो देवी यात्रा करते समय पवित्रता का पूरा ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी