रेहड़ी वालों ने जगह बदलने का किया विरोध

संवाद सहयोगी रियासी अपनी मांग को लेकर रियासी मुख्य बस अड्डा क्षेत्र में रेहड़ी लगाने वालो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:22 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:21 AM (IST)
रेहड़ी वालों ने जगह बदलने का किया विरोध
रेहड़ी वालों ने जगह बदलने का किया विरोध

संवाद सहयोगी, रियासी :अपनी मांग को लेकर रियासी मुख्य बस अड्डा क्षेत्र में रेहड़ी लगाने वालों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी अपना काम बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया। मांग पूरी ना होने तक उन्होंने धरना प्रदर्शन जारी रखने के लिए कहा। मुख्य बस अड्डा के जोरावर सिंह पार्क में रेहड़ी यूनियन के पदाधिकारी पवन कुमार की अगुवाई में रेहडी यूनियन ने धरना देकर नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्य बस अड्डा क्षेत्र में 50 से अधिक लोग रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे। लेकिन अब नगरपालिका उन्हें एक स्थान पर नहीं टिकने दे रही । 27 जनवरी को भी प्रशासन और नगर पालिका की कार्रवाई में बस अड्डा क्षेत्र की सभी रेहड़ियों को समान सहित जब्त कर उन्हें मलिया मेट कर दिया था । उसके बाद फिर से रेहड़ी वालों ने अपना कामकाज शुरू किया तो अब बस अड्डा से दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है। जिनमें कुछ स्थानांतरित कर भी दी गई हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी रेहडि़यां पुरानी जगह पर ही लगाएंगे । जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती वह अनिश्चितकाल के लिए काम बंद रखकर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। बता दें कि रियासी में लाइसेंसी रेहड़ियों की संख्या 50 के लगभग है ।जबकि इससे अधिक तादाद बिना लाइसेंसी रेडियो की है ।उधर रेहड़ी वालों की हड़ताल के चलते गलियों में सब्जी इत्यादि की रेहडि़यां न जाने की वजह से लोगों को सब्जी इत्यादि खरीदने के लिए दुकानों पर ही जाना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी