कंटेनर कैरियर वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत

रामबन जिले में बुधवार को एक कंटेनर कैरियर (एचजीवी) वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामबन के शवगृह में रखवाया है। मृतक चालक की पहचान आरिफ हुसैन पुत्र आबिद हुसैन निवासी नसीबाबाद अजमेर के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:03 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:03 AM (IST)
कंटेनर कैरियर वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत
कंटेनर कैरियर वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : रामबन जिले में बुधवार को एक कंटेनर कैरियर (एचजीवी) वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामबन के शवगृह में रखवाया है।

मृतक चालक की पहचान आरिफ हुसैन पुत्र आबिद हुसैन निवासी नसीबाबाद, अजमेर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार बुधवार तड़के एक एचजीवी कंटेनर कैरियर वाहन नंबर आरजे25-जीए1506 जम्मू से श्रीनगर की ओर से जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े चार बजे रामबन जिले में स्थिति पीड़ा पुल के पास चालक के नियंत्रण खो देने से कंटेनर सड़क से खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद चालक को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ। बचाव दल के लोग जब खाई में पहुंचे तो चालक की मौत हो चुकी थी। बचाव दल ने चालक के शव को बाहर निकाल कर उसे रामबन जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी