राशन वितरण के लिए अधिकारी नियुक्त करने की माग

संवाद सहयोगी रियासी तलवाड़ा विस्थापितों ने सरकार की तरफ से दिए जाने वाले राशन वितरण प्रणाली क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 06:58 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 06:58 AM (IST)
राशन वितरण के लिए अधिकारी नियुक्त करने की माग
राशन वितरण के लिए अधिकारी नियुक्त करने की माग

संवाद सहयोगी, रियासी : तलवाड़ा विस्थापितों ने सरकार की तरफ से दिए जाने वाले राशन वितरण प्रणाली को सुगम बनाने के लिए रियासी से एक ही अधिकारी को नियुक्त करने की माग के अलावा बकाया राशन व भविष्य में समय पर राशन देने की माग की है।

तलवाड़ा क्लब परिसर में विस्थापितों की बैठक के दौरान विस्थापित नेता जगदेव सिंह ने कहा कि विस्थापित कैंप में रियासी, माहौर और राजौरी जिले के विस्थापित परिवार हैं, जो आतंकवाद के कारण अपने इलाकों से पलायन कर तलवाड़ा में रह रहे हैं। राजौरी और रियासी जिले के विस्थापितों को राशन वितरण के लिए रियासी के तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि माहौर के विस्थापितों को राशन वितरण की जिम्मेदारी माहौर के तहसीलदार को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि माहौर के तहसीलदार तलवाड़ा आकर राशन वितरण की सारी जरूरी प्रक्रिया निभाते तो हैं, लेकिन समस्या तब आ खड़ी होती है जब सहायता से संबंधित तहसीलदार के हस्ताक्षर या अन्य कागजी प्रक्रिया की जरूरत पड़ जाने पर विस्थापितों को तलवाड़ा से माहौर जाना पड़ता है, जिसमें काफी झझट है। जब सभी तीन तहसीलों के विस्थापित तलवाड़ा में रह रहे हैं तो नजदीक होने के कारण रियासी के ही अधिकारी को सभी विस्थापितों के राशन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। इससे जरूरत पड़ने पर विस्थापितों को रियासी में अधिकारी से मिलना काफी सुगम हो जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि विस्थापितों का वर्ष 2015 का 2,900 क्विंटल राशन बकाया है, जो बार-बार माग के बावजूद नहीं दिया गया। इसके अलावा भी राजौरी और रियासी तहसील के विस्थापितों का जारी वर्ष का मई माह से तो माहौर तहसील के विस्थापितों का अप्रैल माह से अब तक का राशन बकाया है। बिना कोई कारण बताए मार्च 2016 से उनका केरोसिन भी बंद कर दिया है। उन्होंने बकाया राशन जारी करने व भविष्य में समय पर राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही राशन वितरण प्रणाली को सुगम बनाने की माग की।

chat bot
आपका साथी