तब्लीगी जमात के 22 लोगों का पता लगाकर क्वारंटाइन किया

जागरण संवाददाता ऊधमपुर दो कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद रेड जोन घोषित किए गए मगै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 05:43 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:21 AM (IST)
तब्लीगी जमात के 22 लोगों का पता लगाकर क्वारंटाइन किया
तब्लीगी जमात के 22 लोगों का पता लगाकर क्वारंटाइन किया

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : दो कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद रेड जोन घोषित किए गए मगैनी क्षेत्र में स्क्रीनिग का काम तेज कर दिया गया है। वहीं, इसके तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही तब्लीगी जमात से आने वाले लोगों का पता लगाने के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है। ऐसे 22 लोगों का पता लगाकर क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

तब्लीगी जमात से फैले संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जमात वालों या उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए अपने तंत्र को सक्रिय कर दिया है। इस काम में आइबी, सीआइडी, पुलिस के अलावा पंचायत प्रतिनिधि, नंबरदार चौकीदारों और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मदद ली जा रही है। अब तक जिला प्रशासन के पास पहुंची रिपोर्ट के आधार पर जिले में ऐसे 50 से 60 लोगों की मौजूदगी की जानकारी प्रशासन को मिली है। जिसके बाद इन लोगों तक पहुंच कर इनको क्वारंटाइन करने व जांच के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने बुधवार को 22 ऐसे लोगों को क्वारंटाइन किया। है, जिसमें से तब्लीगी जमात के 6 लोग लाटी से हैं, 12 लोग पीटीसी ऊधमपुर में थे, जबकि चार अन्य इलाकों से हैं। इन सभी को क्वारंटाइन कर लिया है। शेष बचे लोगों को भी क्वारंटाइंन सेंटर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ऊधमपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव के चार मामले मिलने के बाद प्रशासन ने उन इलाकों में स्क्रीनिग का काम बेहद तेज कर दिया है, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। ऊधमपुर के मगैनी क्षेत्र में एक व्यक्ति व उसके संपर्क में आई उसकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे मगैनी को रेड जोन घोषित कर दिया। इसमें आसपास दायरे में आने वाले कोटली पांई, मगयोट, रख सनसू, पड़ानू, चोपड़ा शॉप के साथ ही जिब के डुगार को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया है। जबकि इनके आसपास के इलाकों को बफर जोन घोषित किया है। इन इलाकों में रहने वालों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। साथ ही किसी भी व्यक्ति को इसमें आने की इजाजत नहीं है। तहसीलदार, एसएचओ और तहसील सप्लाई अधिकारी को जरूरी चीजों की आपूíत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। तीन हजार से ज्यादा की हो चुकी स्क्रीनिग

मगैनी में दो मामले मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बेहद सतर्क हो गया है। पूरे मगैनी क्षेत्र में स्क्रीनिग का काम बेहद तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने मिलकर मगैनी क्षेत्र में अब तक डोर-टू-डोर सर्वे कर तीन हजार से ज्यादा लोगों से संपर्क कर उनकी स्क्रीनिग कर ली है। सर्वे के दौरान सभी लोगों से विदेश, लेह या बाहरी जिलों के हाल में किए दौरों की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही उनमें कोरोना के लक्षण को लेकर पूछताछ के अलावा तबलीगी जमात के संपर्क की पूछताछ की जा रही है। 13 और कोरोना टेस्ट के लिए भेजे

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोरोना टेस्ट के लिए 13 और को सैंपल देने के लिए भेजा। इनमें तबलीगी जमात व उनके संपर्क में आए लोग हैं, जो हाई रिस्क श्रेणी में थे। वहीं राहत की बात है कि मंगलवार को सैंपल के लिए भेजे गए सभी लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को थोड़ी राहत मिली है। बुखार और सांस की तकलीफ पर रेलवे कर्मी को लाया अस्पताल

रौंदोमेल में तैनात एक रेलवे कर्मी में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। इस कर्मचारी को तेज बुखार के साथ गले में खराश और खांसी होने लगी। रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया गया, एंबुलेंस भेजने की बात कही गई, मगर काफी देर तक न आने पर यूआरएमयू के नेता राम कुमार शर्मा ने कोरोना हेल्प लाइन को सूचित किया और स्वास्थ्य विभाग की भी सूचित किया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी से उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उसकी जांच करने पर वह सामान्य पाया गया और डॉक्टरों ने उसका उपचार किया।

chat bot
आपका साथी