श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भूस्खलन क्षेत्र से हटा रहे चट्टंानें

संवाद सहयोगी कटड़ा बरसात के दिनों में अक्सर मां वैष्णो देवी के मार्ग विशेषकर बैटरी का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:12 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:12 AM (IST)
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भूस्खलन क्षेत्र से हटा रहे चट्टंानें
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भूस्खलन क्षेत्र से हटा रहे चट्टंानें

संवाद सहयोगी, कटड़ा : बरसात के दिनों में अक्सर मां वैष्णो देवी के मार्ग विशेषकर बैटरी कार मार्ग पर निरंतर पहाड़ी से पत्थर गिरने के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं। इन घटनाओं के कारण कई बार श्रद्धालु भी चपेट में आ जाते हैं, तो दूसरी ओर इस महत्वपूर्ण मार्ग को बरसात के दिनों में भूस्खलन के कारण बंद करने की भी नौबत आ जाती है। इन सब परिस्थितियों के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मां वैष्णो देवी के बैटरी कार मार्ग के साथ ही अन्य भूस्खलन वाले क्षेत्रों में पहाड़ियों पर ढीले पड़ चुके पत्थरों के साथ ही चट्टानों को हटाने का काम जोरों से जारी है। मां वैष्णो देवी के मार्ग को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने का जिम्मा संभाले पायनियर कंपनी के साथ ही आपदा प्रबंधन दल के विशेषज्ञ व सदस्य निरंतर ढीले पड़ चुके पत्थरों के साथ ही चट्टानों को हटाने का कार्य जारी रखे हुए हैं, ताकि बरसात के मौसम के आगमन से पूर्व मां वैष्णो देवी के मार्ग को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके। यूं तो वर्तमान में कोरोना महामारी की प्रचंड लहर के कारण मां वैष्णो देवी की यात्रा न के बराबर है। काफी कम श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इसके मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा चट्टानों के साथ ही पत्थरों को हटाने का कार्य जोर-शोर से जारी रखा हुआ है। पायनियर कंपनी के साथ ही आपदा प्रबंधन दल बीते दो-तीन वर्ष से निरंतर अपना कार्य कर रहा है। इस दौरान भूस्खलन वाले क्षेत्रों में लोहे के बड़े-बड़े जाल लगाए गए हैं, ताकि भूस्खलन के साथ ही पत्थर गिरने की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। वर्तमान में पायनियर कंपनी के साथ ही आपदा प्रबंधन दल के विशेषज्ञ व सदस्य मां वैष्णो देवी के बैटरी कार मार्ग पर हिमकोटी क्षेत्र के साथ ही पंछी मार्ग तथा भवन क्षेत्र में निरंतर अपने कार्य में जुटे हुए हैं। हालांकि कार्य को इस तरह से अंजाम दिया जा रहा है कि मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि अक्सर बरसात के मौसम में बैटरी कार मार्ग पर भूस्खलन के साथ ही पत्थर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए चट्टानों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। बरसात के मौसम से पहले पूरा कर लिया जाएगा, ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी