शोभायात्रा में देवी-देवताओं की भव्य झाकिया देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

संवाद सहयोगी कटड़ा दुर्गा नवमी पर आधार शिविर कटड़ा में सनातन धर्म सभा कटड़ा की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:03 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:03 AM (IST)
शोभायात्रा में देवी-देवताओं की भव्य झाकिया देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
शोभायात्रा में देवी-देवताओं की भव्य झाकिया देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, कटड़ा : दुर्गा नवमी पर आधार शिविर कटड़ा में सनातन धर्म सभा कटड़ा की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को निहारने को लेकर शोभायात्रा मार्ग के करीब दो किलोमीटर क्षेत्र में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय निवासी, ग्रामीण मार्ग के दोनों किनारों पर खड़े रहे।

शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की करीब 15 झाकिया निकाली गई, जिनमें मा वैष्णो देवी की कन्या रूपी पालकी की झाकी, मा वैष्णो देवी की पवित्र पिंडी स्वरूप झाकी, राधा-कृष्ण, मा वैष्णो देवी के विभिन्न रूपों की झाकी, राम दरबार, राम-सीता, राधा-कृष्ण, भगवान शिव की झाकी, मा वैष्णो देवी के नौ रूपों की झाकी, भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की झाकी आदि प्रमुख थीं। शोभायात्रा का शुभारंभ कटड़ा-जम्मू मार्ग पर एशिया चौक से हुआ। शोभायात्रा में शामिल कन्याओं की पंडितों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा जम्मू मार्ग से होकर मुख्य बस अड्डा, मुख्य बाजार, अपर बाजार, चिंतामणि बाजार, शालीमार पार्क मार्ग, बाणगंगा मार्ग आदि से होकर मुख्य बस अड्डे पर संपन्न हुई। इस बीच शोभायात्रा को निहारने के लिए हजारों की संख्या में खड़े निवासियों के साथ ही श्रद्धालुओं ने एक ओर जहा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का अभिनंदन किया तो दूसरी ओर भव्य दृश्यों को अपने मोबाइल व कैमरे में कैद करते नजर आए। ढोल-बाजे से सुसज्जित शोभायात्रा में गूंज रहे भजनों व भेंटों पर स्थानीय निवासियों के साथ ही श्रद्धालु झूमते नजर आए। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। पहली बार सनातन धर्म सभा कटड़ा की ओर से निकाली गई शोभायात्रा को देखकर श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय निवासी व ग्रामीण भावविभोर हो उठे।

शोभायात्रा के साथ सनातन धर्म सभा कटड़ा के सदस्य, श्रद्धालु व स्थानीय निवासी शामिल होकर भजन-कीर्तन करते नजर आए। इस मौके पर सनातन धर्म सभा के प्रधान रतन सिंह मन्हास, अजय शर्मा, रजनीश पुरोहित, रतन शर्मा, प्रवीण सिंह, डाक्टर करण सिंह, राकेश शर्मा, संजय पादा, राकेश दुबे, शिव कुमार शर्मा, राजेंद्र मेंगी, रमणीक नवादा, पूर्ण गुप्ता, जुगल दुबे, अश्विनी कटोच, रेनू अरोड़ा, कविता शर्मा, नीतू ठाकुर के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष विमल इंदु, उपाध्यक्ष अजय बड़ू, पार्षद रेणु बाला, रीना बडू, बिंदु शर्मा, रवि नाग, वीके राय के अलावा बड़ी संख्या में कटड़ावासी, ग्रामीण व मा वैष्णो देवी के दर्शनों को आए श्रद्धालु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी