सफाई कर्मियों ने मांगों के समर्थन में की नारेबाजी

संवाद सहयोगी रियासी लंबित मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ रियासी इकाई ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:18 AM (IST)
सफाई कर्मियों ने मांगों के समर्थन में की नारेबाजी
सफाई कर्मियों ने मांगों के समर्थन में की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, रियासी : लंबित मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ रियासी इकाई ने चौथे दिन शनिवार को भी नगर परिषद कार्यालय परिसर में अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

पिछले तीन दिन की तरह चौथे दिन शनिवार को भी संघ के सदस्य अपनी सुबह की ड्यूटी निभाकर नगर परिषद कार्यालय परिसर में धरने पर जम गए। धरना-प्रदर्शन की अगुआई कर रहे इकाई के प्रधान पिका संधू ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने, सीटू प्रमोशन और सातवें वेतन आयोग का लाभ देने तथा जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बन जाने पर अस्थायी कर्मचारियों का वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह करने सहित कुछ अन्य मांगों को लेकर उन्होंने पहले भी कई बार धरना-प्रदर्शन और काम छोड़ हड़ताल की थी। तब सरकार ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन स्थगित करवाया था। मांगें पूरी करने के लिए सरकार ने जो अवधि कही थी, वह पूरी हो जाने के बाद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही, जिससे वे फिर से धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू से संघ के पदाधिकारियों के दिशा निर्देश के मुताबिक वे पिछले चार दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब संघ उच्च स्तर से जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार अगले कदम उठाएगा।

chat bot
आपका साथी