तारकोल डालने के लिए सड़क पर बिछाई रोड़ी बारिश से बही

संवाद सहयोगी पौनी भारख के साथ लगते शक्तिनगर से एला गांव जानी वाली सड़क बनने से पहले ही न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:25 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:25 AM (IST)
तारकोल डालने के लिए सड़क पर बिछाई रोड़ी बारिश से बही
तारकोल डालने के लिए सड़क पर बिछाई रोड़ी बारिश से बही

संवाद सहयोगी, पौनी : भारख के साथ लगते शक्तिनगर से एला गांव जानी वाली सड़क बनने से पहले ही नाले में तब्दील हो गई है। बारिश के कारण सड़क पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बिछाई गई रोड़ी नाले में बह गई है। इससे सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना मुश्किल हो

गया है।

भारख के सरपंच जसपाल सिंह ने बताया कि शक्तिनगर पीएमजीएसवाई सड़क से आगे एला गांव को जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा पांच साल पहले सड़क बनाने का काम शुरू किया गया था। सड़क पर रोड़ी भी बिछाई गई थी, लेकिन तारकोल डालने से पहले बारिश के कारण बिछाई गई रोड़ी नाले में बह गई है। गांववासी पूर्व सरपंच सुदेश कुमार, सुभाष चंद्र, राहुल शर्मा, विजय कुमार, रशपाल वर्मा का कहना है गांव में सड़क बनने से काफी खुश थे, लेकिन बारिश के बाद सड़क पर बिछाई गई रोड़ी बहने से समस्या जस की तस रहेगी। पीडब्ल्यूडी को कई बार सड़क का काम जल्द पूरा करने के लिए अवगत कराया गया है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी से शक्तिनगर से एला गांव में जाने वाले सड़क को फिर से ठीक करने की अपील की है। पीडब्ल्यूडी के एईई पवन कुमार का कहना है बारिश के कारण पौनी की जिन सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है, उनकी मरम्मत कराने के लिए बहुत सर्वे कराए जाएंगे। शक्तिनगर से एला गांव को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत भी जल्द करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी