किश्तवाड़ इलाके में दूसरे दिन भी बंद रहे कई मार्ग

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ पिछले तीन दिनों से किश्तवाड़ इलाके में लगातार बर्फबारी हो रही ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 01:56 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:18 AM (IST)
किश्तवाड़ इलाके में दूसरे दिन भी बंद रहे कई मार्ग
किश्तवाड़ इलाके में दूसरे दिन भी बंद रहे कई मार्ग

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : पिछले तीन दिनों से किश्तवाड़ इलाके में लगातार बर्फबारी हो रही है। किश्तवाड़ शहर में भी एक फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है। हालांकि पहाड़ी इलाके के बहुत सारे गांव ऐसे हैं, जहां पर तीन फीट से भी ज्यादा बर्फ गिरने की सूचनाएं आ रही हैं। बर्फबारी के चलते लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। दो दिनों से शहर के अंदर बिजली भी आंख मिचौली कर रही है। क्योंकि बर्फ के चलते बहुत जगहों पर तार गिर गए हैं। जब बिजली विभाग के लोग एक तरफ तारों को ठीक करते हैं तो दूसरी तरफ कहीं न कहीं और खराबी आ जाती है। कुछ इलाकों में ट्रांसफार्मर जल जाने की भी सूचनाएं मिल रही हैं, जिसके चलते बिजली टिक नहीं पा रही है। पानी की भी समस्या बन गई है। बर्फ के चलते किश्तवाड़-गुलाबगढ़ और गुलाबगढ़ से कैलाड़ की सड़क दूसरे दिन भी बंद रही। यही हाल बटोत-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग का भी रहा। बहुत सारे लिक रोड भी दूसरे दिन भी नहीं खुल पाए। बर्फबारी के चलते गलियों में बर्फ छतों से गिरने की वजह से ढेर लग गए हैं, जिन पर चलना मुश्किल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी