ऊधमपुर-रामनगर मार्ग पर मेटाडोर पलटने से 18 घायल

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : खराब सड़क और वाहन चालक की लापरवाही रविवार को एक और हादसे का कारण बनी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 03:12 AM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 03:12 AM (IST)
ऊधमपुर-रामनगर मार्ग पर मेटाडोर पलटने से 18 घायल
ऊधमपुर-रामनगर मार्ग पर मेटाडोर पलटने से 18 घायल

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर :

खराब सड़क और वाहन चालक की लापरवाही रविवार को एक और हादसे का कारण बनी। गनीमत रही इस बार हादसे के कारण किसी की जान नहीं गई। हादसे में एक बच्ची व सात महिलाओं सहित 18 यात्री घायल हुए हैं। इन सभी को ऊधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस के मुताबिक ऊधमपुर से सत्यालता के लिए जा रही मिनी बस 26 सीटर मिनी बस नंबर जेके14ई3599 शाम पांच बजे के करीब रास्ते में स्थित कलेसर में चालक के नियंत्रण से बाहर होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त मिनी बस में 23 यात्री सवार थे। जिसमें से 18 को अधिक चोटें आई। मिनी बस में सुरक्षित बचे यात्रियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को दुर्घटनाग्रस्त हुई मिनी बस से बाहर निकाला। वहीं पास ही स्थित एक केमिस्ट ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।

इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने दो एंबुलेंसों को मौके पर रवाना किया। एंबुलेंस व स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को ऊधमपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हादसे की सूचना मिलने के बाद पहले से ही तैयार डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ ने मेडिकल सुप¨रटेंडेट डॉ. विजय बसनोत्रा की निगरानी में घायलों का उपचार शुरु किया। वहीं एसएसपी ऊधमपुर राजीव पांडे्य ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस बारे में एसएसपी ऊधमपुर ने बताया कि सड़क की हालत खराब है, ऐसे में नहीं लगता कि वाहन की रफ्तार ज्यादा होगी। मिनी बस एक तरफ पहाड़ पर चढ़ने की वजह से पलटी है। यह चालक की लापरवाही के कारण हुआ या वाहन में किसी तकनीकी खराबी की यह जांच का विषय है।

जिला अस्पताल ऊधमपुर के मेडिकल सुप¨रटेंडेट डॉ. विजय बसनोत्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में लाए गए 18 घायलों में से सभी की हालत स्थिर व खतरे से बाहर है। मिनी बस पलटने से घायल हुए लोगों के नाम की सूची:-

घायलों के नाम की सूची:

1. शीला देवी (40) पत्नी गणेश शर्मा निवासी पखलाई

2.केलाशो देवी (40) पत्नी शिव राम निवासी रेलवे कॉलोनी ऊधमपुर

3.रेणू शर्मा (06) पुत्री सुदेश कुमार निवासी हरतियान ऊधमपुर

4.सुषमा देवी (24) पत्नी पवन कुमार निवासी बरमीन

5.पवन कुमार (26) पुत्र प्रेम चंद निवासी बरमीन

6.रानी देवी पत्नी मूलख राज निवासी सत्यालता

7.रेणू देवी (29) पत्नी यशपाल निवासी बरमीन

8.यशपाल (39) पुत्र प्रेम ¨सह निवासी बरमीन

9.हंस राज (40) पुत्र धुनी चंद निवासी हरतियान

10.ब्रिज लाल (34) पुत्र सुखराम निवासी सत्यालता

11.शोभू राम (26) पुत्र संसार चंद निवासी सत्यालता

12. पूजा देवी (23) पत्नी शोटू राम निवासी सत्यालता

13. कैलाशो देवी (40) पत्नी मदन लाल निवासी काल्ड़ी

14. अर्जुन ¨सह (25) पुत्र चैन ¨सह निवासी सुगलार

15.पोली देवी (50) पत्नी सूरम चंद निवासी बरमीन

16.बिशन दास (62) पुत्र काका राम निवासी बलेतर

17.सोहन ¨सह (37) पुत्र बगार ¨सह निवासी सुगलार

18.सुनील शर्मा (18) पुत्र गणेश कुमार निवासी पखलाई

chat bot
आपका साथी