बोनस के लिए आरपार की लड़ाई को तैयार रेलवे कर्मी

दुर्गा पूजा से पहले मिलने वाले बोनस का अभी तक एलान न होने से खफा रेलवे कर्मचारियों ने मंगलवार को रोष प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। निजीकरण का विरोधडीए एनडीए जो बंद किया गया है उस पर नाराजगी जताई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:47 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:47 AM (IST)
बोनस के लिए आरपार की लड़ाई को तैयार रेलवे कर्मी
बोनस के लिए आरपार की लड़ाई को तैयार रेलवे कर्मी

संवाद सहयोगी, कटड़ा : दुर्गा पूजा से पहले मिलने वाले बोनस का अभी तक एलान न होने से खफा रेलवे कर्मचारियों ने मंगलवार को रोष प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। निजीकरण का विरोध,डीए, एनडीए जो बंद किया गया है, उस पर नाराजगी जताई।

यूआरएमयू (उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन) जम्मू ब्रांच के सहायक ब्रांच सचिव निलेश कुमार ने कटड़ा रेलवे कर्मचारियों के साथ रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया। निलेश कुमार कहा कि जिस समय सारे देश के नागरिक अपने घरों में थे, रेलवे कर्मचारियो ने ड्यूटी किया। देश मे पहले से 25 प्रतिशत अधिक मालगाड़ी चलाई गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सभी कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स कहा। दूसरी तरफ कर्मचारियों के 1.5 साल के महंगाई भत्ता पर रोक लगा दी। इस महामारी की वजह से करीब 350 रेल कर्मियों की मौत हो गयी। बावजूद रेल मंत्रालय बोनस जारी करने के आदेश नहीं दे रहा है। कटड़ा रेलवे स्टेशन के सीडीओ कांप्लेक्स में कर्मचारियों ने अपनी एकता का परिचय दिया, कर्मचारी के हाथ मे अलग अलग बोर्ड लिए थे, जिसमें लिखा था कि बोनस हमारा हक है, हमारा डीए वापस किया जाए। नई पेंशन योजना बंद की जाए, पुरानी बहाल की जाए। कर्मचारियों ने साफ कहा है यदि सरकार ने जल्द से जल्द बोनस नही देगी तो सभी कर्मचारी पूरे देश मे रेल रोकने का काम करेंगे। प्रदर्शन यूआरएमयू यूथ विग कटडा केलोकेश मीना, अमित मौर्या, वीरेंद्र कुमार, पप्पू कुमार,सचिन कुमार, रिकू राठी , बृजेश कुमार सभी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी